अगर मेरे पास ये अधिकार ना होते कम से कम 4 युद्ध छिड़ जाते...अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने फिर अलापा टैरिफ का राग

एक तरफ दुनिया अमेरिका के टैरिफ से खफा है, दूसरी तरफ ट्रंप हैं कि टैरिफ के फायदे गिनाते हुए नहीं थक रहे. अब ट्रंप ने कह दिया कि मैं ठीक-ठीक नहीं बताना चाहता कि मैंने क्या कहा, लेकिन मैंने जो कहा वह बहुत प्रभावी था... हमने न केवल सैकड़ों अरब डॉलर कमाए, बल्कि टैरिफ के कारण हम शांति रक्षक भी हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रपति बनने के बाद भारत पर लगे टैरिफ से दोनों देशों के मधुर संबंधों में खटास आई है
  • अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि अगर मेरे पास टैरिफ लगाने का अधिकार न होता तो कई युद्ध छिड़ सकते थे
  • डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर दोहराया कि भारत और पाकिस्तान के बीच के तनाव को उन्होंने टैरिफ के जरिए रोका
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
वॉशिंगटन:

जब से डोनाल्ड ट्रंप  फिर से अमेरिकी राष्ट्रपति बने हैं तब से उनके लगाए टैरिफ की मार से दुनिया के कई देश कराह रहे हैं. कहने को तो ट्रंप खुद को भारत के पीएम मोदी का सबसे अच्छा दोस्त बताते हैं लेकिन उन्होंने दोस्ती का राग अलपाते हुए भी भारत पर जरूरत से ज्यादा टैरिफ थोप दिया. नौबत ये आन पड़ी कि दोनों देशों के बीच के जो रिश्ते दशकों की मेहनत के बाद मधुर हुए थे, उनमें खट्टास का तड़का लगता दिखने लगा. हालांकि अभी भी भारत और अमेरिका में टैरिफ को लेकर बातचीत का दौर जारी है. इस बीच ट्रंप के सामने वो सवाल फिर आ गया, जिसका जवाब दुनिया चाहती है.

ये भी पढ़ें : ट्रंप ने अमेरिका के तीसरे सबसे बड़े शहर को क्यों बनाया ‘वॉर जोन'? 300 सैनिक कर दिए तैनात

मैंने क्या किया बताना नहीं चाहता

दरअसल जब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से पूछा गया कि क्या आप टैरिफ पर अपना रख बदलेंगे. इस सवाल पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बिल्कुल साफ लफ्जों में एकदम साफ-साफ कहा, "अगर मेरे पास टैरिफ लगाने का अधिकार न होता, तो सात में से कम से कम चार युद्ध छिड़ जाते... अगर आप भारत और पाकिस्तान को देखें, तो वे इसके लिए तैयार थे. सात विमान मार गिराए गए... मैं ठीक-ठीक नहीं बताना चाहता कि मैंने क्या कहा, लेकिन मैंने जो कहा वह बहुत प्रभावी था... हमने न केवल सैकड़ों अरब डॉलर कमाए, बल्कि टैरिफ के कारण हम शांति रक्षक भी हैं."

ये भी पढ़ें : इजरायल जंग खत्म करना नहीं चाहता? नेतन्याहू को अमेरिका की लताड़, ट्रंप ने बताया गाजा में हफ्ते भर में क्या होगा

एम्बलर रोड परियोजना को दी मंजूरी

ट्रंप ने अलास्का के जंगलों से होकर गुजरने वाली 211 मील लंबी एम्बलर रोड परियोजना को फिर से मंजूरी दे दी है. इस सड़क के निर्माण से तांबा, कोबाल्ट, सोना और अन्य खनिजों के खनन को बढ़ावा मिलेगा. यह परियोजना ट्रंप के पहले कार्यकाल में स्वीकृत हुई थी, लेकिन बाद में बाइडन प्रशासन ने इसे पर्यावरणीय और जनजातीय प्रभावों के आधार पर रोक दिया था. ट्रंप ने व्हाइट हाउस में आयोजित एक समारोह में कहा, “यह परियोजना लंबे समय से चालू होनी चाहिए थी और देश के लिए अरबों डॉलर की कमाई कर सकती थी, बाइडन ने इसे रोककर समय, पैसा और प्रयास बर्बाद किया. अब हम फिर से शुरुआत कर रहे हैं और इस बार हमारे पास इसे पूरा करने के लिए पर्याप्त समय है.”

Featured Video Of The Day
Firozabad Encounter में ढेर हुआ 2 करोड़ की लूट का मास्टरमाइंड Naresh | Bharat Ki Baat Batata Hoon
Topics mentioned in this article