- अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर अतिरिक्त पच्चीस प्रतिशत टैरिफ लगा कर नाराजगी जताई है.
- कनाडा के पूर्व राजनयिक विकास स्वरूप के अनुसार ट्रंप भारत की भूमिका को लेकर असंतुष्ट हैं.
- ट्रंप की नाराजगी का एक कारण भारत का ब्रिक्स समूह का सदस्य होना और अमेरिका विरोधी माना जाना है.
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर अतिरिक्त 25 फीसदी टैरिफ लगाकर ये साफ कर दिया कि वो किसी ना किसी बात से खींचे हुए हैं. ऐसा कहना है कि कनाडा मे रहे पूर्व राजनयिक विकास स्वरूप का. उन्होंने कहा कि मुझे ऐसा लगता है कि डोनाल्ड ट्रंप इस साल मई में हुए सैन्य संघर्ष के बाद पाकिस्तान के साथ शांति समझौते में अपनी तथाकथित भूमिका की अनदेखी करने के कारण भारत से नाराज हैं. पूर्व राजनयिक ने पाकिस्तान के साथ अमेरिका के मौजूदा संबंधों को बड़े पैमाने पर वित्तीय हितों से प्रेरित एक अल्पकालिक, सामरिक व्यवस्था के रूप में सबके सामने रखा. साथ ही उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि अमेरिका-भारत संबंध रणनीतिक बने रहेंगे.
उन्होंने आगे कहा कि ट्रंप अब लगभग 30 बार कह चुके हैं कि वही थे जिन्होंने दोनों देशों को कगार से वापस रोका, जिन्होंने उपमहाद्वीप में परमाणु विस्फोट को रोका. इसलिए, वह इस बात से नाराज हैं कि भारत ने उनकी भूमिका को स्वीकार नहीं किया है, जबकि पाकिस्तान ने न केवल उनकी भूमिका को स्वीकार किया है बल्कि उन्हें नोबेल शांति पुरस्कार के लिए नामांकित भी किया है.