भारत से क्यों मुंह फुलाए बैठे हैं ट्रंप, पूर्व राजनयिक ने बताई पीछे की कहानी  

ANI के साथ एक इंटरव्यू में स्वरूप ने बिजनेस टॉक में ट्रंप प्रशासन के दबाव में नहीं आने के नई दिल्ली के फैसले की सराहना की और कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ आखिरकार अमेरिका में मुद्रास्फीति को बढ़ावा देंगे. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
डोनाल्ड ट्रंप ने इस वजह से लगाया था अतिरिक्त टैरिफ
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर अतिरिक्त पच्चीस प्रतिशत टैरिफ लगा कर नाराजगी जताई है.
  • कनाडा के पूर्व राजनयिक विकास स्वरूप के अनुसार ट्रंप भारत की भूमिका को लेकर असंतुष्ट हैं.
  • ट्रंप की नाराजगी का एक कारण भारत का ब्रिक्स समूह का सदस्य होना और अमेरिका विरोधी माना जाना है.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर अतिरिक्त 25 फीसदी टैरिफ लगाकर ये साफ कर दिया कि वो किसी ना किसी बात से खींचे हुए हैं. ऐसा कहना है कि कनाडा मे रहे पूर्व राजनयिक विकास स्वरूप का. उन्होंने कहा कि मुझे ऐसा लगता है कि डोनाल्ड ट्रंप इस साल मई में हुए सैन्य संघर्ष के बाद पाकिस्तान के साथ शांति समझौते में अपनी तथाकथित भूमिका की अनदेखी करने के कारण भारत से नाराज हैं. पूर्व राजनयिक ने पाकिस्तान के साथ अमेरिका के मौजूदा संबंधों को बड़े पैमाने पर वित्तीय हितों से प्रेरित एक अल्पकालिक, सामरिक व्यवस्था के रूप में सबके सामने रखा. साथ ही उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि अमेरिका-भारत संबंध रणनीतिक बने रहेंगे.

उन्होंने आगे कहा कि ट्रंप अब लगभग 30 बार कह चुके हैं कि  वही थे जिन्होंने दोनों देशों को कगार से वापस रोका, जिन्होंने उपमहाद्वीप में परमाणु विस्फोट को रोका. इसलिए, वह इस बात से नाराज हैं कि भारत ने उनकी भूमिका को स्वीकार नहीं किया है, जबकि पाकिस्तान ने न केवल उनकी भूमिका को स्वीकार किया है बल्कि उन्हें नोबेल शांति पुरस्कार के लिए नामांकित भी किया है.

Featured Video Of The Day
Weather Update: खेत से लेकर घर...पानी का कहर, Maharashtra में तबाही का सैलाब | News Headquarter
Topics mentioned in this article