‘पता नहीं कैसे सोचा जाए..,’ अमेरिका के सेंट्रल बैंक के चीफ ने ट्रंप के टैरिफ पर दे दी यह चेतावनी

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपनी टैरिफ पॉलिसी पर दुनिया के तमाम देशों से ही नहीं, खुद अपने देश के अंदर भी आलोचनाओं का सामना कर रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपनी टैरिफ पॉलिसी पर दुनिया के तमाम देशों से ही नहीं, खुद अपने देश के अंदर भी आलोचनाओं का सामना कर रहे हैं. एक तरफ तो अमेरिकी राज्य कैलिफोर्निया ने ट्रंप सरकार पर केस दायर कर दिया है वहीं अमेरिका के केंद्रीय बैंक, फेड रिजर्व के अध्यक्ष जेरोम पॉवेल ने भारी महंगाई की चेतावनी दे दी है. ट्रंप के इस फैसले ने वैश्विक स्तर पर व्यापार युद्ध शुरू कर दिया है जिसका प्रभाव अमेरिका के कई उद्योगों में महसूस किया जा रहा है. ऐसे में फेड अध्यक्ष ने बुधवार, 16 अप्रैल को कहा कि ट्रंप प्रशासन के तहत नीतिगत बदलावों ने फेडरल रिजर्व को अज्ञात संकट (uncharted waters) में डाल दिया है. 

शिकागो में एक भाषण देते हुए पॉवेल ने कहा कि ट्रंप प्रशासन द्वारा अब तक घोषित टैरिफ वृद्धि का स्तर "अनुमान से काफी बड़ा" है और इस मुद्दे पर बनी अनिश्चितता स्थायी आर्थिक नुकसान पहुंचा सकती है. पॉवेल ने कहा, "ये बहुत बुनियादी नीतिगत बदलाव हैं… इस बारे में कैसे सोचा जाए इसका कोई आधुनिक अनुभव नहीं है."

फेड को पूर्ण रोजगार (फुल एम्प्लॉयमेंट) को बढ़ावा देने और महंगाई को नियंत्रण में रखने का काम सौंपा गया है. लेकिन पॉवेल ने चेतावनी दी कि ट्रंप के टैरिफ उन दोनों लक्ष्यों को खतरे में डालते हैं. लेटेस्ट आंकड़ों के अनुसार अमेरिकी अर्थव्यवस्था अच्छी स्थिति में बनी हुई है. 

अपने भाषण में पॉवेल ने धीमी अर्थव्यवस्था का उल्लेख किया. लेकिन साथ ही उन्होंने कहा कि "महंगाई बढ़ने की संभावना है क्योंकि टैरिफ अपना रास्ता अपना रहे हैं और उन टैरिफ का कुछ हिस्सा जनता द्वारा भुगतान किया जाना है." उन्होंने "उच्च अनिश्चितता के समय" में बाजारों में "अस्थिरता" का भी जिक्र किया.

अमेरिकी शेयर बाजार को झटके पर झटका

टैरिफ वॉर से शुरू हुई अस्थिरता वॉल स्ट्रीट पर दिखाई दे रही है जहां एक समय नैस्डैक चार प्रतिशत से अधिक, एसएंडपी तीन प्रतिशत से अधिक और डॉव जोन्स दो प्रतिशत से अधिक गिर गया. अगर खास शेयर की बात करें तो सबसे बड़ा झटका Nvidia को लगा. दरअसल चीन के साथ ट्रंप के वॉर के बाद अमेरिका ने चीन को सेमीकंडक्टर चीप (H20 chips) भेजने पर प्रतिबंध लगा दिए हैं, अगर भेजना भी है तो एक खास लाइसेंस लेना होगा. Nvidia ने जब अपने प्रमुख लागतों का खुलासा किया तो उसके शेयर में 10 प्रतिशत से अधिक की गिरावट दर्ज की गई.

यह भी पढ़ें: टैरिफ पर बुरा ‘फंस गए रे ट्रंप'? अमेरिका के ही इस बड़े राज्य ने सरकार पर किया केस, जानिए वजह

Featured Video Of The Day
Syed Suhail: Red Fort Blast का तुर्कीए से ऑर्डर! | Delhi Blast | Bharat Ki Baat Batata Hoon
Topics mentioned in this article