"सादिक खान घटिया इंसान हैं": ट्रंप ने ब्रिटिश PM के सामने लंदन के पहले मुस्लिम मेयर पर क्यों बोला हमला?

सादिक खान भी ब्रिटिश पीएम कीर स्टार्मर की तरह लेबर पार्टी के सदस्य हैं. ट्रंप और सादिक खान के बीच की कड़वाहट किसी से छिपी नहीं है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • ट्रंप ने सादिक खान पर कहा, "मैं आपके मेयर का फैन नहीं हूं. मुझे लगता है कि उन्होंने बहुत भयानक काम किया है."
  • डोनाल्ड ट्रंप की इन टिप्पणी पर ब्रिटिश पीएम कीर स्टार्मर को कहना पड़ा कि, "वास्तव में वह मेरे एक मित्र हैं."
  • सादिक खान लंदन के पहले मुस्लिम मेयर हैं. वे 2016 में पहली बार इस पद पर चुने गए थे.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने लंदन के मेयर सादिक खान पर एक बार फिर हमला बोला है. ट्रंप ने यह जुबानी हमला ब्रिटिश प्रधान मंत्री कीर स्टार्मर के साथ स्कॉटलैंड में एक संवाददाता सम्मेलन में किया. जबकि ब्रिटिश पीएम स्टार्मर ने कहा कि मेयर सादिक खान उनके "दोस्त" हैं.

एक रिपोर्टर ने ट्रंप ने यह पूछा कि क्या वह सितंबर में अपनी राजकीय यात्रा के दौरान लंदन आने का इरादा रखते हैं. ट्रंप ने इसका हां में जवाब दिया लेकिन फिर स्पष्ट किया: "मैं आपके मेयर का फैन नहीं हूं. मुझे लगता है कि उन्होंने बहुत ही भयानक काम किया है." उन्होंने कहा, "लंदन के मेयर... एक घटिया इंसान हैं."

ट्रंप की इन टिप्पणी पर स्टार्मर को कहना पड़ा कि, "वास्तव में वह मेरे एक मित्र हैं." लेकिन सादिक खान के बारे में अपने दृष्टिकोण को दोहराते हुए ट्रंप ने आगे कहा, "मुझे लगता है कि उन्होंने बहुत बुरा काम किया है. लेकिन मैं निश्चित रूप से लंदन का दौरा करूंगा."

ट्रंप और सादिक खान के बीच पुरानी है कड़वाहट

गौरतलब है कि सादिक खान भी स्टार्मर की तरह लेबर पार्टी के सदस्य हैं. ट्रंप और सादिक खान के बीच की कड़वाहट किसी से छिपी नहीं है. जनवरी में, व्हाइट हाउस में ट्रंप के दोबारा वापसी के पहले एक आर्टिकल में सादिक खान ने लिखा था कि पश्चिमी देशों में "प्रतिक्रियावादी लोकलुभावन" की विचारधारा को प्रगतिशील लोगों के लिए सदी की सबसे बड़ी चुनौतियों में से एक है. अपने पहले कार्यकाल के दौरान भी सादिक खान उस समय ट्रंप के साथ जुबानी जंग में उलझ गए थे जब उन्होंने कुछ मुस्लिम देशों के लोगों पर अमेरिकी यात्रा प्रतिबंध लगाया था.

सादिक खान लंदन के पहले मुस्लिम मेयर हैं. जब वे 2016 में पहली बार इस पद पर चुने गए थे तब ट्रंप ने उनपर "आतंकवाद पर बहुत बुरा काम" करने का आरोप लगाया, उन्हें "स्टोन कोल्ड लूजर" और "बहुत बेवकूफ" कहा था.

5 नवंबर, 2024 को ट्रंप के दोबारा चुनाव जीतने से पहले रिकॉर्ड किए गए एक पॉडकास्ट में, सादिक खान ने ट्रंप पर उनकी चमड़ के रंग के कारण उन्हें निशाना बनाने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा, "सच कहूं तो वह मेरी नस्ल और मेरे धर्म की वजह से मुझपर हमला करते हैं."

लेकिन दिसंबर में एएफपी के साथ एक इंटरव्यू में, सादिक खान ने कहा कि अमेरिकी लोगों ने "जोर से और स्पष्ट रूप से बात की है" और "हमें राष्ट्रपति चुनाव के नतीजे का सम्मान करना होगा".

Advertisement

सोमवार को एक बयान में, सादिक खान के एक प्रवक्ता ने कहा कि मेयर "खुश हैं कि राष्ट्रपति ट्रंप दुनिया के सबसे महान शहर में आना चाहते हैं". उन्होंने कहा, "वह देखेंगे कि कैसे हमारी विविधता हमें कमजोर नहीं बल्कि मजबूत बनाती है, अमीर बनाती है, गरीब नहीं."

यह भी पढ़ें: अमीर यौन अपराधियों के लिए कैसे ‘तैयार' की जाती हैं लड़कियां- एपस्टीन केस की सर्वाइवर ने बताया

Advertisement
Featured Video Of The Day
Shubhankar Mishra | बॉर्डर से पाकिस्तान को क्लियर मैसेज | India Pakistan Border | Operation Sindoor
Topics mentioned in this article