'मेरे पुराने दोस्‍त...', मोदी का हाथ पकड़कर बोले ट्रंप व्हाइट हाउस में इनका होना सम्‍मान की बात

डोनाल्‍ड ट्रंप ने कहा, 'PM मोदी एक महान नेता हैं. भारत और अमेरिका के रिश्‍ते काफी मजबूत हैं. मोदी जी भारत में बहुत अच्‍छा काम कर रहे हैं, हर कोई इस बात की चर्चा कर रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
भारत और अमेरिका के रिश्‍ते काफी मजबूत: डोनाल्‍ड ट्रंप
वाशिंगटन:

प्रधानमंत्री मोदी का व्‍हाइट हाउस में बेहद गर्मजोशी से स्‍वागत हुआ. अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप ने पहले पीएम मोदी से हाथ मिलाया और फिर गले लगा लिया. इसके बाद जब दोनों नेता मीडिया से रूबरू हुए, तो ट्रंप ने पीएम मोदी की जमकर प्रशंसा की और कहा कि वे पुराने दोस्‍त हैं. व्‍हाइट हाउस में पीएम मोदी का होना 'बड़े सम्‍मान' की बात है. पीएम मोदी ने भी डोनाल्‍ड ट्रंप को दूसरी बार राष्‍ट्रपति बनने को लेकर बधाई दी. इस दौरान पीएम मोदी और डोनाल्‍ड ट्रंप के बीच वही पुरानी केमिस्‍ट्री नजर आई. 

'हमारे बीच बहुत अच्छे रिश्ते'

डोनाल्‍ड ट्रंप और पीएम मोदी जब द्विपक्षीय वार्ता से पहले मीडिया से कुछ देर के लिए मुखातिब हुए, तो ट्रंप ने मोदी का हाथ अपने हाथ में लिया और कहा, 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लंबे समय से मेरे अच्‍छे दोस्‍त रहे हैं. व्हाइट हाउस में उनका होना "बड़े सम्मान" की बात है.' पीएम मोदी के साथ पत्रकारों से बात करते हुए, डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, 'भारत के पीएम मोदी का होना बहुत सम्मान की बात है। वह लंबे समय से मेरे बहुत अच्छे दोस्त हैं। हमारे बीच बहुत अच्छे रिश्ते रहे हैं और हमने 4 साल की अवधि के दौरान रिश्ते को बनाए रखा... हमने अभी फिर से शुरुआत की है. मुझे लगता है, हमारे पास बात करने के लिए कुछ बहुत बड़ी चीजें हैं. नंबर 1 यह है कि वे हमारे बहुत सारे तेल और गैस खरीदने जा रहे हैं.'

'मोदी जी भारत में बहुत अच्‍छा काम कर रहे'

 डोनाल्‍ड ट्रंप ने कहा, 'मोदी एक महान नेता हैं. भारत और अमेरिका के रिश्‍ते काफी मजबूत हैं. मोदी जी भारत में बहुत अच्‍छा काम कर रहे हैं, हर कोई इस बात की चर्चा कर रहा है. इसके साथ ही ट्रंप ने रूस यूक्रेन युद्ध को लेकर कहा कि इसे रुकना चाहिए, क्‍योंकि युद्ध से कोई हल नहीं निकलता है. उन्‍होंने बताया कि रूस से उनकी बात हुई है, व्‍लादिमीर पुतिन युद्ध खत्‍म करना चाहते हैं.' 

ट्रंप ने बताया, 'हमारे पास अब तक दुनिया के किसी भी अन्य देश की तुलना में अधिक तेल और गैस है. उन्हें इसकी आवश्यकता है और हमारे पास यह है. हम व्यापार के बारे में बात करने जा रहे हैं. हम कई चीजों के बारे में बात करने जा रहे हैं. लेकिन, आपको देखना वास्तव में सम्मान की बात है, आप लंबे समय से मेरे दोस्त हैं. अच्छा काम करने के लिए बधाई.' इससे पहले, डोनाल्ड ट्रंप ने गुरुवार (स्थानीय समय) पर वाशिंगटन डीसी में व्हाइट हाउस में वेस्ट विंग लॉबी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत किया. दोनों नेताओं ने एक-दूसरे को बधाई देते हुए गर्मजोशी से गले मिले.

ये भी पढ़ें :- एलन मस्क की पीएम मोदी के साथ फैमिली वाली मीटिंग, मायने क्या हैं

Featured Video Of The Day
Bareilly Violence: हिंसा करने वालों का CM Yogi का मैसेज! | UP News | Maulana Tawqir Raza | Yop News
Topics mentioned in this article