"Ukraine के राष्ट्रपति Zelensky के पास क्या सूट नहीं है?" बेतुके सवाल पर 'बौखलाया ट्विटर'

Ukraine War: ज़ेलेंस्की (Zelensky) ने अमेरिकी सांसदों से भावनात्मक अपील की थी कि पश्चिमी देश यूक्रेन के मामले में और कदम उठाएं और यूक्रेन में नो-फ्लाई ज़ोन घोषित किया जाए.  यूक्रेनी राष्ट्रपति ने यह भाषण अपनी बिना किसी ट्रेडमार्क वाली खाकी हरे रंग की टी शर्ट में दिया.

विज्ञापन
Read Time: 21 mins
Ukraine War के दौरान Zelensky ने अधिकतर भाषण अपनी खाकी हरी T-Shirt में दिए हैं

यूक्रेन (Ukraine) के राष्ट्रपति वोलोदिमिर ज़ेलेंस्की (President Volodymyr Zelensky) के कपड़ों की बुराई करने के लिए एक अमेरिकी आर्थिक टिप्पणीकार पीटर शिफ (Peter Schiff) को सार्वजनिक तौर से ऑनलाइन आलोचना का सामना करना पड़ रहा है.  यूक्रेन के राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की अपने वर्चुअल भाषण में इन दिनों बिना फॉर्मल सूट के खाकी टी शर्ट (Khaki T shirt) या स्वेट शर्ट में नज़र आते हैं. ज़ेलेंस्की ने अमेरिकी सांसदों से भावनात्मक अपील की थी कि पश्चिमी देश यूक्रेन के मामले में और कदम उठाएं और यूक्रेन में नो-फ्लाई ज़ोन घोषित किया जाए.  यूक्रेनी राष्ट्रपति ने यह भाषण अपनी बिना किसी ट्रेडमार्क वाली खाकी हरे रंग की टी शर्ट में दिया. इसके तुरंत बाद शिफ (Schiff)ने ट्वीट किया," मैं समझता हूं कि ये मुश्किल समय है, लेकिन क्या यूक्रेन के राष्ट्रपति के पास एक सूट नहीं है?

उन्होंने आगे कहा, "मैं मौजूदा अमेरिकी सांसदों की भी अधिक इज्जत नहीं करता लेकिन मैं फिर भी उन्हें टी शर्ट पहन कर भाषण नहीं दूंगा. मैं अमेरिका के संस्थानों और अमेरिका की बेइज्जती नहीं करना चाहूंगा."

इससे पहले ज़ेलेंस्की को भाषण के बाद अमेरिकी संसद की ओर से खड़े होकर सम्मान दिया गया था.  शिफ की टिप्पणी पर ट्विटर और बाकी सोशल मीडिया पर यूजर्स काफी गुस्सा दिखा रहे हैं.

एक ट्विटर यूजर जोनाथन ने कहा," वो केवल युद्ध के इलाके में ही नहीं हैं, मुझे पक्का उम्मीद है कि एक सूट को प्रैस और ड्राय क्लीन कराना भी वहां कितना मुश्किल होगा, लेकिन अगर यह संभव होता भी तो, यह लोगों के लिए भला है कि वो उन्हें उनकी तरह संर्घष को साझा करते हुए दिखें."

Advertisement


शिफ एक पूर्व सांसद रह चुके हैं, उन्होंने जवाब देते हुए कहा,"जेलेंस्की को सूट प्रैस नहीं करना पड़ेगा. मुझे विश्वास है कि उनकी अलमारी में उनकी टी शर्ट की तरह ही उनका साफ सूट भी टंगा होगा. और अगर उनके पास सूट उपलब्ध नहीं हैं तो वो कम से कम लंबी बाजू की कॉलर वाली शर्ट पहन सकते हैं."

एक और यूजर ने शिफ से कहा कि ये उनकी "सबसे बुरी टिप्पणी है." आगे यूजर ने बताया, "यह इंसान जंग के बीच में है, बमबारी से बचता फिर रहा है. वो अपने साथ अपनी कपड़ों की अलमारी नहीं ले जा रहा होगा."

Advertisement

लेकिन बिना किसी माफी के शिफ ने फिर जवाब दिया," वो किसी जंग में या युद्ध के मैदान में नहीं है. किसी ने उसके चेहरे पर पाउडर लगाया है. एक भी बाल अपनी जगह से हिला नहीं था. वो क्लीन शेव में ट्रिम की हुई दाढ़ी में है. वो टी शर्ट पहनना चुनता है. वो आसानी से कुछ कम अनौपचारिक चुन सकता था."

कुछ यूजर्स ने शिफ से अपना ट्वीट हटाने को भी कहा, लेकिन उन्होंने मना कर दिया.  

अपने भाषण में जेलेंस्की ने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन से अपील की थी," मैं आशा करता हूं कि आप दुनिया के नेता बनें, दुनिया का नेता होने का मतलब है शांति के नेता."
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Bihar Elections: बिहार के चुनाव में 'संस्कृति संवाद' | PM Modi vs Rahul Gandhi | Khabron Ki Khabar
Topics mentioned in this article