कोविड-19: दुनिया में 30 करोड़ के पार पहुंची संक्रमितों की कुल संख्‍या

दुनिया में पिछले एक सप्ताह में एक करोड़ 35 लाख से अधिक वायरस के मामलों का पता चला है, इनमें पिछले सात दिनों में 64 फीसद की जबरदस्‍त वृद्धि दर्ज की गई है और औसतन प्रति दिन 19,38,395 संक्रमण के नए मामले सामने आए हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
दुनिया में पिछले एक सप्ताह में 1.35 करोड़ से अधिक मामले सामने आए हैं. (फाइल फोटो)
पेरिस:

कोविड-19 महामारी (Covid Pandemic) की शुरुआत के बाद से शुक्रवार को दुनिया भर में पंजीकृत कोविड -19 मामलों (Covid-19 Total Cases) की कुल संख्या 30 करोड़ के पार पहुंच गई. आधिकारिक आंकड़ों के आधार पर एएफपी ने यह गणना की है. चीन में विश्व स्वास्थ्य संगठन (World Health Organization) के कार्यालय द्वारा पहली बार दिसंबर 2019 के अंत में इस बीमारी के फैलने की घोषणा की गई थी. शुक्रवार को 15:45 GMT पर कोविड-19 मामलों का कुल आंकड़ा 300,042,439 तक पहुंच गया. पिछले साल के आखिर से तेजी से फैलने वाले ओमिक्रॉन वैरिएंट के कारण मामले तेजी से बढ़ रहे हैं, जिसे पहली बार बोत्सवाना और दक्षिण अफ्रीका में पहचाना गया था.

ओमिक्रॉन के आने के बाद कई देश रिकॉर्ड संख्या में संक्रमणों की रिपोर्ट कर रहे हैं. दुनिया में पिछले एक सप्ताह में एक करोड़ 35 लाख से अधिक वायरस के मामलों का पता चला है, इनमें पिछले सात दिनों में 64 फीसद की जबरदस्‍त वृद्धि दर्ज की गई है और औसतन प्रति दिन 19,38,395 संक्रमण के नए मामले सामने आए हैं. 

कुल 34 देशों ने रिकॉर्ड साप्ताहिक मामलों की संख्या देखी है. उनमें से अठारह यूरोप में, सात अफ्रीका में और छह लैटिन अमेरिका और कैरिबियन में हैं. 

Advertisement

दिल्ली में आज और कल वीकेंड कर्फ्यू, जानें- क्या खुला, क्या बंद? कहां जाने की है इजाजत? 10 बड़ी बातें

Advertisement

ऑस्ट्रेलिया की तरह अमेरिका और कनाडा ने भी रिकॉर्ड संख्या देखी है. पिछले सात दिनों में साइप्रस में प्रति 1,00,000 निवासियों पर 3,468 मामले दर्ज किए गए हैं, जबकि आयरलैंड में एक लाख निवासियों पर 2,840 मामले दर्ज हुए हैं. वहीं ग्रीस में यह दर 2,415, डेनमार्क में  2,362 और फ्रांस में 2,137 है. 

Advertisement

दिल्ली में बढ़ सकती है पाबंदियां, कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच 10 को DDMA की बैठक

हाल की घटनाओं की सूची में 12वें स्थान पर ऑस्ट्रेलिया है, जिसमें पिछले एक सप्ताह में प्रति 100,000 लोगों पर 1,361 मामले सामने आए हैं. हालांकि कोविड मामले में बढोतरी के चलते अब तक मृत्यु दर के आंकड़ों में वृद्धि नहीं हुई है. वास्तव में पिछले सात दिनों में मौतों का दैनिक वैश्विक औसत, 6,172 है. यह पिछले सप्ताह की तुलना में तीन प्रतिशत कम है. 

Advertisement

दक्षिणी अफ्रीका में पहली बार इसका पता चलने के एक महीने बाद, ओमिक्रॉन को अब कोविड -19 के पिछले रूपों की तुलना में कहीं अधिक संक्रामक माना जाता है, लेकिन यह अपने पूर्ववर्तियों की तुलना में कम गंभीर है. एएफपी द्वारा जुटाए गए आंकड़े राष्ट्रीय स्वास्थ्य अधिकारियों की दैनिक रिपोर्टों पर आधारित हैं. 

विश्व में ओमिक्रॉन के बढ़ते खतरे के बीच क्या कहते हैं आंकड़े, कितना खतरनाक है ये कोरोना का नया वैरिएंट

Featured Video Of The Day
Ram Navami 2025: पूरे देश में रामनवमी को लेकर उत्साह लेकिन कई राज्यों में क्यों है Alert? | Muqabla
Topics mentioned in this article