कोविड ने हर 30 घंटे में बना दिया एक नया अरबपति: ऑक्‍सफैम ने गरीबी को लेकर भी जताया चौंकाने वाला अनुमान

ऑक्सफैम ने आशंका जताई है कि इस साल 26.3 करोड़ लोग अत्‍यधिक गरीबी में डूब जाएंगे. हर 33 घंटे में 10 लाख लोग गरीब हो जाएंगे. तुलनात्मक रूप से 573 लोग महामारी के दौरान अरबपति बन गए या हर 30 घंटे में एक शख्‍स अरबपति बना. 

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
ऑक्सफैम ने आशंका जताई है कि इस साल 26.3 करोड़ लोग अत्‍यधिक गरीब हो जाएंगे.
दावोस:

कोविड महामारी (Covid Pandemic ) ने हर 30 घंटे में एक नया अरबपति (Billionaire) बनाया है और अब 10 लाख लोग उसी गति से भीषण गरीबी में जा सकते हैं. ऑक्‍सफैम (Oxfam) ने सोमवार को दावोस सम्‍मेलन (Davos Summit) की वापसी के अवसर पर यह कहा. अंतरराष्ट्रीय चैरिटी संस्‍था ने कहा कि कम भाग्‍यशाली लोगों का समर्थन करने के लिए अमीरों पर टैक्‍स लगाने का वक्‍त आ गया है. वैश्विक कुलीन वर्ग दो साल के कोविड काल के बाद विश्‍व आर्थिक मंच (World Economic Forum) के लिए एकत्रित हुआ है. 

ऑक्सफैम ने आशंका जताई है कि इस साल 26.3 करोड़ लोग अत्‍यधिक गरीबी में डूब जाएंगे. हर 33 घंटे में 10 लाख लोग गरीब हो जाएंगे. तुलनात्मक रूप से 573 लोग महामारी के दौरान अरबपति बन गए या हर 30 घंटे में एक शख्‍स अरबपति बना. 

भारत में पिछले साल बढ़े 40 अरबपति, गरीब हुए दोगुने; ऐसे समझिए कैसे फैला है असमानता का जाल

ऑक्सफैम की कार्यकारी निदेशक गैब्रिएला बुचर ने एक बयान में कहा, "अरबपति अपनी किस्मत में अविश्वसनीय उछाल का जश्न मनाने के लिए दावोस पहुंच रहे हैं."

Advertisement

बुचर ने कहा, "महामारी और अब भोजन और ऊर्जा की कीमतों में भारी वृद्धि, सीधे शब्दों में कहें तो उनके लिए यह बोनस है."

Advertisement

महामारी के दो सालों में दुनिया के 10 सबसे बड़े अमीरों की संपत्ति हुई दोगुनी : रिपोर्ट

ऑक्सफैम ने बढ़ती कीमतों का सामना करने वाले लोगों का समर्थन करने के साथ महामारी से निकलने के लिए अरबपतियों पर एकमुश्त "एकजुटता कर" का आह्वान किया. ऑक्सफैम ने कहा कि करोड़पतियों पर सालाना दो प्रतिशत और अरबपतियों के लिए पांच प्रतिशत संपत्ति कर सालाना 2.52 ट्रिलियन डॉलर हासिल किए जा सकते हैं. 

Advertisement

ऑक्सफैम और एनडीटीवी की मुहिम : कोरोना काल में की जा रही है लोगों की मदद

Advertisement
Featured Video Of The Day
Pahalgam Attack के आतंकियों के खिलाफ बड़ा Action तो वहीं Chhattisgarh में Naxals को जवानों ने घेरा