वैक्सीन के मुकाबले ज्यादा ताकतवर है नैचुरल इम्युनिटी, डेल्टा वेव के दौरान की गई स्टडी में खुलासा

टीकाकरण के साथ पहले से कोरोना का शिकार हो चुके लोग कोविड-19 के खिलाफ सबसे अधिक सुरक्षित दिखे. अस्पताल में भर्ती होने की सूरत में भी यह पैटर्न देखने को मिला.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
टीका लेने के साथ कोरोना के शिकार हो चुके लोग सबसे अधिक सुरक्षित (प्रतीकात्मक तस्वीर)
वाशिंगटन:

कोरोना वायरस (Coronavirus) के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन (Omicron) में मामले बढ़ने के बीच डेल्टा स्ट्रेन अब भी कहर बरसा रहा है. इस बीच, एक स्टडी में बुधवार को कहा गया है कि अमेरिका में डेल्टा वैरिएंट (Delta Variant) से आई कोरोना की लहर के दौरान, जिन लोगों ने टीका नहीं लिया था, लेकिन कोरोना संक्रमित हुए थे, वे उन लोगों के मुकाबले ज्यादा सुरक्षित थे, जिन्होंने वैक्सीन लगवाई थी और पहले संक्रमित नहीं हुए थे. 

कोरोना से उबरने के बाद शरीर में बनने वाली नैचुरल इम्युनिटी (प्राकृतिक प्रतिरोधक क्षमता) कोरोना वैक्सीन के मुकाबले ज्यादा बेहतर होती है, इस बहस को और बल देती है. 

हालांकि, शोध के लेखकों ने चेतावनी दी है कि टीकाकरण करवा चुके लोगों की तुलना में बिना टीका लेने वाले लोगों के अस्पताल में भर्ती होने, दीर्घकालिक प्रभाव और मौत होने का अधिक जोखिम होता है.   

यूएस सेंटर्स फॉर डिजिज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन (CDC) ने बयान में कहा, "वायरस लगातार स्वरूप बदल रहे हैं, जिसमें कोविड-19 का कारण बनने वाला वायरस भी शामिल है."

Advertisement

उसने कहा, "वैक्सीनेशन से मिली सुरक्षा और संक्रमण के बाद मिली सुरक्षा के स्तर पर स्टडी की अवधि के दौरान बदलाव देखा गया है. हालांकि,  कोविड-19 से बचाव के लिए टीकाकरण अब भी सबसे सुरक्षित रणनीति है." 

Advertisement

READ ALSO: वैक्‍सीनेशन को लेकर अब भी हिचक, टीके से बचने के लिए पेड़ पर चढ़ा शख्‍स तो दूसरे ने नदी में लगा दी छलांग

Advertisement

यह विश्लेषण ओमिक्रॉन वैरिएंट के उदय से पहले किया गया था. ओमिक्रॉन वैरिएंट ने टीके और संक्रमण के बाद पैदा होने वाली इम्युनिटी दोनों कमतर दिखाते हुए लोगों को संक्रमण का शिकार बनाया. नए अध्ययन में 30 मई से 30 नवंबर, 2021 के बीच न्यूयॉर्क और कैलिफ़ोर्निया के मरीज़ों को शामिल किया गया था. 

Advertisement

डेल्टा वैरिएंट के कहर से पहले, वैक्सीनेशन ने संक्रमण की तुलना में अधिक प्रतिरक्षा प्रदान की, लेकिन इस स्थिति में जून अंत और जुलाई में तब बदलाव आया, जब डेल्टा ने व्यापक पैमाने पर लोगों को अपना शिकार बनाना शुरू किया. 

अक्टूबर महीने की शुरुआत में देखा गया कि ऐसे वैक्सीनेटेड लोग जिन्हें पहले कोरोना नहीं हुआ था, उनके बीच मामलों की दर ऐसे लोगों की तुलना में कम थी, जो अन वैक्सीनेटेड थे और कोविड का शिकार भी नहीं हुए थे. कैलिफोर्निया में यह दर 6 गुनी और न्यूयॉर्क में 5 गुनी कम थी. हालांकि, उन लोगों के बीच मामलों की यह दर और कम होती जाती है, जिन्हें पहले से कोरोना हुआ था. अनवैक्सीनेटेड के साथ कोविड का शिकार नहीं हुए लोगों की तुलना में उनमें मामलों की दर करीब 29 गुना (कैलिफोर्निया) और 15 गुना (न्यूयॉर्क) कम थी.     

READ ALSO: Omicron से कम हो सकती है भविष्य में कोविड बीमारी के गंभीर होने की आशंका : स्‍टडी में खुलासा

टीकाकरण के साथ पहले से कोरोना का शिकार हो चुके लोग कोविड-19 के खिलाफ सबसे अधिक सुरक्षित दिखे. अस्पताल में भर्ती होने की सूरत में भी यह पैटर्न देखने को मिला. 

अन्य शोधों में भी इसी तरह पाया गया कि है कि डेल्टा के मामलों में तेजी के दौरान टीकों की तुलना में प्राकृतिक प्रतिरक्षा क्षमता अधिक शक्तिशाली थी. 

वीडियो: कोरोना से ज्यादा वैक्सीन की दहशत, लोग पेड़ पर चढ़ रहे हैं

Featured Video Of The Day
Robert Vadra Case Update: लगातार तीसरे दिन पूछताछ... सुनिए रोबर्ट वाड्रा ने क्या कहा? | NDTV India
Topics mentioned in this article