चीन में दिखने लगा कोरोना का कहर, शंघाई में लगातार छठे दिन रिकॉर्ड मामले आए सामने

यह लगातार छठा दिन है जब शंघाई में कोरोना वायरस संक्रमण के 20 हजार नये मामले सामने आए हैं, इसके परिणामस्वरूप यह शहर चीन में संक्रमण का एक केंद्र बनता जा रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
शंघाई में कई दिनों से लोगों को लॉकडाउन समेत अन्य कोविड-19 संबंधी पाबंदियों का पालन करना पड़ रहा है.
बीजिंग:

चीन के सबसे बड़े शहर एवं वैश्विक वित्तीय केंद्र शंघाई में बीते 24 घंटे में कोविड-19 के करीब 20 हजार नये मामले सामने आए हैं. यह लगातार छठा दिन है जब शंघाई में कोरोना वायरस संक्रमण के 20 हजार नये मामले सामने आए हैं, इसके परिणामस्वरूप यह शहर चीन में संक्रमण का एक केंद्र बनता जा रहा है. शंघाई में कोरोना वायरस के ओमीक्रोन स्वरूप का संक्रमण तेजी से फैल रहा है, जिसके मद्देनजर बड़ी संख्या में जांच की जा रही है.

चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने बृहस्पतिवार को बताया कि शंघाई में 322 सहित देश में स्थानीय स्तर पर फैले संक्रमण के 1,284 नये मामले सामने आए. राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग के मुताबिक बुधवार को देश में कोविड-19 के 21,784 नये मामले सामने आए, जिसमें से 19,660 मामले केवल शंघाई में ही सामने आए.

करीब 2.6 करोड़ की आबादी वाले शंघाई में कई दिनों से लोगों को लॉकडाउन समेत अन्य कोविड-19 संबंधी पाबंदियों का पालन करना पड़ रहा है. शंघाई में तीन बार व्यापक स्तर पर लोगों की जांच की जा चुकी है. गौरतलब है कि चीन महामारी की शुरुआत के बाद से कोविड-19 की सबसे भयावह लहर का सामना कर रहा है.

यह भी पढ़ें:
"साथ नहीं सोना, Kiss नहीं करना, गले नहीं लगना" : China के अजब Lockdown में गजब Covid19 नियम
Covid19 के 6 महीने बाद तक खून के थक्के जमने का गंभीर ख़तरा : 10 लाख लोगों पर हुई Study के नतीजे
भारत में कोरोना का XE वैरिएंट : क्या हैं इसके लक्षण; जानें- इसके बारे में सब कुछ

कोविड-19 : ओमिक्रॉन के दो नए वैरिएंट ने दी भारत में दस्तक, मुंबई में मिला XE और कप्पा का पहला केस

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Madhya Pradesh: Bhopal में जेबकतरे ने चलती बस में कंडक्टर पर चाकू से किया हमला, कैमरे में कैद
Topics mentioned in this article