पाकिस्तान के फैसलाबाद में कट्टरपंथियों ने चर्च पर हमला किया.
नई दिल्ली:
पाकिस्तान में एक चर्च पर हमले की घटना हुई है. पाकिस्तान के फैसलाबाद जिले की जरानवाला तहसील में इस्लामिक कट्टरपंथियों ने एक चर्च पर हमला कर दिया. चर्च में भारी तोड़फोड़ की और उसमें आग लगा दी. इस्लामिक कट्टरपंथियों का आरोप है कि चर्च से जुड़े लोग ईशनिंदा (Blasphemy) में शामिल रहे हैं. यह आरोप झूठा बताया गया है.
दरअसल पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों की सुरक्षा एक बड़ा मुद्दा रहा है. अल्पसंख्यकों के मानवाधिकार हनन, उन्हें सताने, जबरन धर्म परिवर्तन कराने जैसे गंभीर आरोप हैं. पाकिस्तान की सरकार अल्पसंख्यकों की सुरक्षा में नाकाम रही है. ताजा वारदात भी इसी की बानगी है.
Featured Video Of The Day
ट्रंप के राष्ट्रपति बनने पर PM Modi ने ऐसे दी बधाई