चीन में राष्ट्रपति Xi Jinping के आदेश से टीवी पर क़बूल हो रहे भ्रष्टाचार के आरोप, मानवाधिकार समूह कर रहे विरोध

चीन के सरकारी टीवी पर इन दिनों भ्रष्ट अधिकारियों का पर्दाफ़ाश करने के लिए एक अनोखी सीरीज़ चलाई जा रही है. चीन में टीवी पर करोड़ों लोग इसे सांसे थाम कर देखते हैं. यह सीरीज़ चीन में भ्रष्टाचार विरोधी कैंपेन का हिस्सा है.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
चीन में अब तक भ्रष्टाचार विरोधी मुहिम में 10 लाख से ज़्यादा अधिकारियों को सजा मिल चुकी है
बीजिंग:

चीन (China) के सरकारी टीवी पर इन दिनों भ्रष्ट अधिकारियों(Corrupt officials) का पर्दाफ़ाश करने के लिए एक अनोखी सीरीज़ चलाई जा रही है. चीन में टीवी पर करोड़ों लोग इसे सांसे थाम कर देखते हैं. यह सीरीज़ चीन में भ्रष्टाचार विरोधी कैंपेन (Anti corruption campaign) का हिस्सा है. चीन में इस कार्यक्रम ने भ्रष्टाचार के आरोपों से घिरे कई अधिकारियों की पोल खोल दी है. चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग (Xi Jinping) पिछले कुछ सालों से भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़े पैमाने पर मुहिम चला रहे हैं जिसमें बड़ी संख्या में कम्युनिस्ट पार्टी (Communist party) के कार्यकर्ता ही फंस गए हैं. आलोचकों का कहना है कि 2013 में सत्ता में आने के बाद यह राष्ट्रपति शी चिनफिंग के अपने विरोधियों को रास्ते से हटाने के तरीक़ों में से एक है.

पांच भागों की इस सीरीज़ को चीन के सरकारी ब्रॉडकास्टर सीसीटीवी पर प्रसारित किया जाता है. इसमें भ्रष्टाचार के आरोपी अधिकारियों को अपराध कबूलते हुए दिखाया जाता है. इसमें पूर्व वाइस पब्लिक सिक्योरिटी मिनिस्टर सुन लिजुन भी शामिल हैं.

यह भी पढ़ें: भ्रष्टाचार के मामले में भारत और चीन एक ही पायदान पर, जानिए कौन है सबसे 'भ्रष्‍ट देश'

Advertisement

सुन हांगकांग में विरोध प्रदर्शनों के दिनों में सुरक्षा की स्तिथी पर नज़र रखते थे. सुन लिजुन पर पर रिश्वत लेने और स्टॉक मार्केट के साथ छेड़-छाड़ करने, अवैध तरीक़े से हथियार रखने और सेक्स के बदले पैसे देने के आरोप हैं.

Advertisement

इस टीवी सिरीज़ में दावा किया गया कि सुन ने "छोटे खाने के डब्बों" में नियमित तौर पर करीब 14 मिलियन डॉलर की रिश्वत ली. यह रिश्वत उन्होंने एक ऐसे आदमी से ली जिन्हें उन्होंने पूर्वी जियांसू प्रांत में पुलिस का चीफ तैनात किया. इस कार्यक्रम में सुन कहते दिखते हैं, "मैंने उसकी इस तरीक़े से मदद की".

Advertisement

सीसीटीवी पर आमतौर पर अपराध के दोषियों के कबूलनामे कोर्ट में पेश किए जाने से पहले ही प्रसारित किए जाते हैं. इसमें पूर्व अधिकारी भी शामिल होते हैं. मानवाधिकार समूह इसकी बड़े पैमाने पर निंदा करते हैं.

Advertisement

एक अन्य एपीसोड में चीन के एसोसिएशन फॉर साइंस एंड टेक्नॉलजी के चेन गैंग को जेल में दिखाया गया. चेन गैंग पर अवैध तरीक़े से हासिल किए गए पैसों से 72,000 स्क्वायर मीटर के प्राइवेट कंपाउंड में चीनी तरीक़े से बना घर, स्वीमिंग पूल और एक कृतिम बीच बनाने का आरोप है.

चीन में जिन्हें भ्रष्टाचार का आरोपी ठहराया जाता है उनकी संपत्ति, पार्टी मेंबरशिप छीनी जा सकती है. ऐसे लोगों को सारी ज़िंदगी जेल में बितानी पड़ती है या फिर मौत की सज़ा भी मिल सकती है. चीन में अब तक भ्रष्टाचार विरोधी मुहिम में 10 लाख से अधिक अधिकारियों को सजा मिल चुकी है.

चीन के सोशल मीडिया पर अब तक करोड़ों लोग इसे बंद करने की वक़ालत कर चुके हैं. अधिकतर अधिकारियों के विलासपूर्ण जीवन से भी नाराज़ होते हैं. कुछ लोगों को डर है कि संपत्ति के दिखावे से भ्रष्टाचार के आरोप लग जाते हैं. तो कुछ को लगता है कि यह चीन में सरकारी नौकरी के विज्ञापन की तरह है. इस साल होने वाले कम्युनिस्ट पार्टी के एक बड़े सम्मेलन में शी जिनपिंग तीसरे कार्यकाल के लिए भी चुने जा सकते हैं.

Featured Video Of The Day
Chhattisgarh: Dantewada में सुरक्षाबलों का बड़ा एक्शन, चार नक्सलियों को किया ढेर
Topics mentioned in this article