चीन की अर्थव्यवस्था 2021 में 8.1 प्रतिशत की दर से बढ़ी

राष्ट्रीय सांख्यिकी ब्यूरो (एनबीएस) द्वारा सोमवार को जारी आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार चीन की अर्थव्यवस्था में पिछले साल की चौथी तिमाही में चार प्रतिशत की वृद्धि हुई, जो तीसरी तिमाही के मुकाबले कम है.

विज्ञापन
Read Time: 14 mins
चीन की अर्थव्यवस्था 2021 में 8.1 प्रतिशत ढ़कर लगभग 18,000 अरब अमेरिकी डॉलर की गई.
बीजिंग:

कोविड-19 महामारी की चुनौतियों के बीच चीन की अर्थव्यवस्था 2021 में 8.1 प्रतिशत ढ़कर लगभग 18,000 अरब अमेरिकी डॉलर की गई. राष्ट्रीय सांख्यिकी ब्यूरो (एनबीएस) द्वारा सोमवार को जारी आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार चीन की अर्थव्यवस्था में पिछले साल की चौथी तिमाही में चार प्रतिशत की वृद्धि हुई, जो तीसरी तिमाही के मुकाबले कम है. तीसरी तिमाही में वृद्धि दर 4.9 प्रतिशत थी. सरकार ने 2021 के लिए छह प्रतिशत वृद्धि दर का लक्ष्य रखा था, हालांकि इस दौरान चीन ने 8.1 प्रतिशत की दर से वृद्धि हासिल की.

चीन की सरकारी संवाद एजेंसी शिन्हुआ ने कहा कि ये वृद्धि महामारी से पुनरुद्धार और एक जटिल विदेश व्यापार दशाओं के बीच हासिल की गई.

कोरोना काल में 'ब्‍लाइंड डेट' के घर जाना महिला को पड़ा भारी, लग गया लॉकडाउन और फिर...

एनबीएस ने सोमवार को कहा कि चीन की जीडीपी वार्षिक आधार पर 8.1 फीसदी बढ़कर 1,14,370 अरब युआन (लगभग 18,000 अरब अमेरिकी डॉलर) हो गई है.

Advertisement

चीन में सरकारी सख्ती का असर, EdTech कंपनी New Oriental में 60,000 स्टाफ की छंटनी

एनबीएस के आंकड़ों से पता चलता है कि वृद्धि दर छह प्रतिशत के सरकारी लक्ष्य से काफी अधिक है. चीन में इससे पिछले दो साल की औसत वृद्धि दर 5.1 प्रतिशत थी.

Advertisement
Featured Video Of The Day
PM Modi Argentina Visit: 5 देशों की यात्रा के तीसरे चरण में अर्जेंटीना पहुंचे पीएम मोदी
Topics mentioned in this article