चीन ने पाकिस्तान से मांगा 285 करोड़ रुपये का मुआवजा, दासू डैम प्रोजेक्ट पर काम शुरू करने को रखी शर्त

चीन चाहता है कि दासू हाइड्रोपावर प्रोजेक्‍ट पर फिर से काम शुरू करने से पहले मुआवजा दिया जाए. चीन के नौ इंजीनियरों, दो स्थानीय लोगों और फ्रंटियर कांस्टेबुलरी के दो कर्मियों सहित कुल तेरह लोगों की 14 जुलाई 2021 को मौत हो गई थी.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
चीनी इंजीनियरों पर हमले के बाद से परियोजना का काम ठप पड़ा है. (प्रतीकात्‍मक)
इस्‍लामाबाद:

पाकिस्‍तान (Pakistan) के हर वक्‍त के साथी चीन (China) ने दासू डैम प्रोजेक्‍ट (Dasu Dam Project) के इंजीनियरों की मौत के लिए 285 करोड़ रुपये के मुआवजे (compensation) की मांग की है. मुश्ताक घुम्मन ने बिजनेस रिकॉर्डर में लिखा है कि चीन चाहता है कि दासू हाइड्रोपावर प्रोजेक्‍ट पर फिर से काम शुरू करने से पहले मुआवजा दिया जाए. चीन के नौ इंजीनियरों, दो स्थानीय लोगों और फ्रंटियर कांस्टेबुलरी के दो कर्मियों सहित कुल तेरह लोगों की 14 जुलाई 2021 को मौत हो गई थी. साथ ही दो दर्जन से अधिक अन्य लोग घायल हो गए था. परियोजना पर काम करने वाली टीम को ले जाने वाली बस खाई में गिर गई थी, जिसे विस्फोटकों से लदी एक कार ने टक्कर मार दी थी. 

बिजनेस रिकॉर्डर की रिपोर्ट के अनुसार, जल संसाधन के सचिव डॉ शाहजेब खान बंगश के अनुसार, जुलाई में चीनी इंजीनियरों पर हमले के बाद से परियोजना में सिविल निर्माण से जुड़ा काम ठप पड़ा है. सूत्रों ने कहा कि चीनी नागरिकों को मुआवजे के मुद्दे पर उच्च स्तर पर चर्चा हो रही है. विदेश मंत्रालय, वित्त मंत्रालय, आंतरिक मंत्रालय, जल संसाधन मंत्रालय और चीनी दूतावास मुआवजे के पैकेज के साथ परियोजना पर फिर से कार्य शुरू करने को लेकर काम कर रहे हैं. 

सूत्रों के अनुसार, संबंधित मंत्रालयों के सचिवों वाली संचालन समिति चीनी सरकार द्वारा मांगे जा रहे मुआवजे की मात्रा को लेकर के चर्चा कर रही है. घुम्‍मन ने कहा कि समिति ने एक उपसमिति का गठन किया है, जिसमें सभी संबंधित मंत्रालय शामिल हैं. मंत्रालय चीनी दूतावास के साथ मुआवजे के पैकेज पर चर्चा करेंगे, क्योंकि प्रस्तावित पैकेज को "तर्कहीन" कहा जा रहा है. 

Advertisement

सूत्रों ने कहा कि सचिव जल संसाधन को उम्मीद है कि मुआवजे के मामले को एक दो सप्ताह के भीतर सुलझा लिया जाएगा, जिसके बाद साइट पर सिविल वर्क फिर से शुरू हो जाएगा. 

Advertisement

चीनी फर्म चाइना गेझोउबा ग्रुप कॉर्पोरेशन ने घटना के बाद दासू प्रोजेक्ट पर काम रोक दिया था. पाकिस्‍तान की सरकार के अनुरोध पर फर्म ने काम फिर से शुरू करने और पाकिस्‍तानी श्रमिकों को नहीं हटाने की घोषणा की थी. बिजनेस रिकॉर्डर के मुताबिक, हालांकि, कंपनी ने अभी तक काम फिर से शुरू नहीं किया है. कंपनी का कहना है कि वह उस वक्‍त तक आगे नहीं बढ़ेगी, जब तक कि मुआवजा पैकेज और चीनी नागरिकों को अधिक सुरक्षा प्रदान नहीं की जाती है. 

Advertisement

- - ये भी पढ़ें - -
* पाकिस्‍तान में CPEC प्रोजेक्‍ट की सुस्‍त रफ्तार से चीन नाराज़, स्थायी समिति ने दिए काम में तेज़ी के निर्देश
* पाकिस्‍तान, चीन और रूस बने अफगानिस्‍तान की तालिबान सरकार के हिमायती, जानें इसके पीछे की वजह...
* तालिबान के लिए चीन ने खोली अपनी तिजोरी, 31 मिलियन अमेरिकी डॉलर की मदद देगा

Advertisement
Featured Video Of The Day
Top Headlines April17: National Herald Case | Bihar Elections | Robert Vadra |Kunal Kamra | Tejashwi
Topics mentioned in this article