कनाडा में सोमवार की तड़के वैंकूवर के लैंगली शहर में गोलीबारी की घटना हुई. जिसमें दो लोगों की मौत हो गई है. वहीं दो अन्य घायल हैं. जबकि हमलावर को पुलिस ने मार गिराया है. पहले कहा जा रहा था कि हमलावर ने शयद बेघर लोगों को निशाना बनाया, लेकिन अधिकारियों द्वारा इसकी तुरंत पुष्टि नहीं की गई. लैंगली के पुलिस प्रमुख गालिब भयानी ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, "मैं पुष्टि कर सकता हूं कि चार लोगों को गोली मारी गई है. दो की मौत हो गई, जबकि एक महिला की हालत गंभीर बनी हुई है. अन्य घायल के पैर में गोली लगी हुई है. अधिकारी अभी भी पीड़ितों और संदिग्धों की पहचान करने और यह स्थापित करने के लिए काम कर रहे हैं कि उनके बीच कोई संबंध था या नहीं.
रॉयल कैनेडियन माउंटेड पुलिस की प्रवक्ता सार्जेंट रेबेका पार्सलो ने ब्रिटिश कोलंबिया के लैंगली शहर में हुई हिंसा को लेकर कहा कि हम इस बात की पुष्टि करते हैं कि इस घटना में कई लोग घायल हो गए हैं. वहीं जांचकर्ता डेविड ली ने कहा कि "अभी हम यह निर्धारित कर रहे हैं कि ये लोग कौन हैं और हम इस बात की पुष्टि करने में सक्षम नहीं हैं कि वे वास्तव में बेघर हैं."
कई लोगों ने स्थानीय समय (1315 जीएमटी) पर सुबह 6:15 बजे पुलिस से प्राप्त आपातकालीन अलर्ट का फोटो ट्वीट किया, जिसमें शहर के डाउनटाउन क्षेत्र में हुई शूटिंग की घटना की पुष्टि की गई है. साथ ही यहां के निवासियों को सूचित किया गया कि अब कोई खतरा नहीं है, लेकिन उनसे क्षेत्र से दूर रहने का आग्रह किया गया.
ये भी पढ़ें-
- 'जोहार नमस्कार...' कह पहली आदिवासी राष्ट्रपति ने किया देश का अभिवादन- भाषण की बड़ी बातें
- हम चाहते हैं 2024 में बसपा के साथ चुनाव लड़ें : NDTV से सुभासपा प्रमुख ओपी राजभर
- विचाराधीन कैदियों की रिहाई का मामला : UP सरकार और इलाहाबाद HC को SC की फटकार
Video : पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को दी गई विदाई