कनाडा में सबसे बड़ी गोल्ड चोरी का आरोपी गिरफ्तार, एक फरार आरोपी के भारत में छिपे होने की आशंका

कनाडा पुलिस ने देश के इतिहास की सबसे बड़ी गोल्ड चोरी मामले में अर्सलान चौधरी को टोरंटो एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया. अप्रैल 2023 में 400 किलो सोना और $2.5 मिलियन विदेशी मुद्रा एयरपोर्ट से चोरी हुई थी. चौधरी पर साजिश और चोरी के आरोप हैं. इस मामले में 10 लोगों पर आरोप तय हुए हैं, जबकि एक आरोपी सिमरन प्रीत पनेसर भारत में छिपा है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
अरसलान चौधरी (बाएं) को सोमवार को गिरफ्तार किया गया, जबकि सिमरन प्रीत पनेसर के भारत में होने की आशंका है.
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • कनाडा पुलिस ने टोरंटो पियर्सन एयरपोर्ट से 43 वर्षीय अर्सलान चौधरी को गोल्ड चोरी मामले में गिरफ्तार किया था.
  • अप्रैल 2023 में एयरपोर्ट से 400 किलो शुद्ध सोना और 2.5 मिलियन डॉलर की विदेशी मुद्रा चोरी हुई थी.
  • इस मामले में अब तक 10 लोगों पर चोरी, साजिश और अपराध से संपत्ति रखने के आरोप तय किए गए हैं.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

कनाडा पुलिस ने सोमवार को देश के इतिहास की सबसे बड़ी गोल्ड चोरी मामले में बड़ी कार्रवाई की. ‘प्रोजेक्ट 24K' के तहत 43 वर्षीय अर्सलान चौधरी को टोरंटो पियर्सन इंटरनेशनल एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया गया. वह दुबई से कनाडा लौटा था. पुलिस के मुताबिक चौधरी का कोई स्थायी पता नहीं है.

अप्रैल 2023 में एयरपोर्ट से 400 किलो शुद्ध सोना (करीब 6,600 बार) और $2.5 मिलियन विदेशी मुद्रा चोरी हुई थी. यह शिपमेंट ज्यूरिख से आया था और एयरपोर्ट परिसर से रहस्यमय तरीके से गायब हो गया.

10 लोगों पर आरोप तय

चौधरी पर $5,000 से अधिक की चोरी, अपराध से प्राप्त संपत्ति रखने और साजिश रचने के आरोप लगे हैं. इस मामले में अब तक 10 लोगों पर आरोप तय किए गए हैं या उनके खिलाफ वारंट जारी हुआ है.

भारत में छिपा एक आरोपी

सबसे बड़ा खुलासा यह है कि एक आरोपी सिमरन प्रीत पनेसर, जो एयर कनाडा का पूर्व कर्मचारी है, भारत में छिपा हुआ है. उसने एयरलाइन सिस्टम में हेरफेर कर शिपमेंट डाइवर्ट करने में मदद की थी. पिछले साल उसे चंडीगढ़ के बाहरी इलाके में एक किराए के फ्लैट में ट्रेस किया गया था. उसके खिलाफ कनाडा-वाइड वारंट जारी है.

यह भी पढ़ें- ईरान की सरकार को उखाड़ फेंकना इतना आसान क्यों नहीं? समझें- IRGC और बासिज की काट निकालना क्यों है टेढ़ी खीर

अब तक इतनी गिरफ्तारियां

बता दें कि एक अन्य आरोपी, ब्रैम्पटन निवासी आर्चित ग्रोवर को मई 2024 में भारत से आते समय पियर्सन अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर गिरफ्तार किया गया था.

Advertisement

अब तक गिरफ्तार किए गए लोगों में 54 वर्षीय परमपाल सिद्धू, जो एयर कनाडा के पूर्व कर्मचारी हैं, और 40 वर्षीय अमित जलोटा, दोनों ओंटारियो निवासी हैं, शामिल हैं. ब्रैम्पटन निवासी 36 वर्षीय प्रसाद परमालिंगम और टोरंटो निवासी 37 वर्षीय अली रजा को भी गिरफ्तार किया गया है.

ब्रैम्पटन निवासी 43 वर्षीय अम्माद चौधरी और 27 वर्षीय दुरांटे किंग-मैकलीन को भी गिरफ्तार किया गया है. किंग-मैकलीन वर्तमान में हथियारों की तस्करी से संबंधित आरोपों में अमेरिका में हिरासत में हैं.

Advertisement

यह भी पढ़ें- ग्रीनलैंड पर कब्जे का रास्ता साफ! ट्रंप का एक्शन प्लान तैयार, अमेरिकी संसद की मुहर लगाने की तैयारी

क्या बोली पुलिस?

पुलिस प्रमुख निशान दुरैयप्पा ने कहा, 'यह जांच दिखाती है कि हमारी टीम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी अपराधियों को पकड़ने में सक्षम है. चाहे आप कहीं भी भागें या छिपें, हम आपको ढूंढ निकालेंगे.'

Advertisement
Featured Video Of The Day
Weather Update: Delhi-NCR में टूटा सर्दी का रिकॉर्ड, Sainik Farm में तापमान -1 डिग्री तक दर्ज | IMD