भारतवंशी कमला हैरिस हो सकती हैं अमेरिका की अगली प्रेसिडेंट? जो बाइडेन ने भी किया समर्थन

अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में एक नया मोड़ आ गया है. दरअसल, जो बाइडेन ने अपनी राष्ट्रपति की उम्मीदवारी वापस ले ली है. साथ ही साथ उन्होंने भारतीय मूल की कमला हैरिस को राष्ट्रपति उम्मीदवार के लिए अपना समर्थन भी दिया.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
नई दिल्ली:

अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में एक नया मोड़ आ गया है. दरअसल, जो बाइडेन ने अपनी राष्ट्रपति की उम्मीदवारी वापस ले ली है. साथ ही साथ उन्होंने भारतीय मूल की कमला हैरिस को राष्ट्रपति उम्मीदवार के लिए अपना समर्थन भी दिया. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लोगों को जानकारी भी है. जानकारी में उन्होंने लिखा है- मेरे साथी डेमोक्रेट, मैंने नामांकन स्वीकार नहीं करने और अपने शेष कार्यकाल के लिए राष्ट्रपति के रूप में अपने कर्तव्यों पर अपनी सारी ऊर्जा केंद्रित करने का फैसला किया है. 2020 में पार्टी के उम्मीदवार के रूप में मेरा पहला निर्णय कमला हैरिस को उपराष्ट्रपति के रूप में चुनना था. और यह मेरा सबसे अच्छा निर्णय है. आज मैं कमला को इस वर्ष हमारी पार्टी का उम्मीदवार बनाने के लिए अपना पूर्ण समर्थन और समर्थन देना चाहता हूं. डेमोक्रेट - अब एक साथ आने और ट्रम्प को हराने का समय है. आओ इसे करें.

ट्वीट देखें
 

उन्होंने इस संबंध में एक चिट्ठी लिखी और ऐलान किया कि वह चुनाव नहीं लड़ेंगे...  बाइडेन का यह फैसला तब आया है जब डेमोक्रेट पार्टी के बड़े नेता और उनके समर्थक उनसे नाम वापस लेने की अपील कर रहे थे.

Advertisement

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने रविवार को घोषणा की है कि वह राष्ट्रपति पद का आगामी चुनाव नहीं लड़ेंगे.
बाइडन ने राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी की दौड़ से हटने का एलान करते हुए कहा कि ‘‘यह मेरी पार्टी और देश के सर्वोत्तम हित में है.'' बाइडन (81) का यह निर्णय अमेरिका में पांच नवंबर को होने वाले मतदान से चार महीने पहले आया है.

Advertisement

जून के अंत में अपने रिपब्लिकन प्रतिद्वंद्वी एवं देश के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से बहस में खराब प्रदर्शन के बाद डेमोक्रेटिक पार्टी के नेता पिछले कई हफ्तों से बाइडन पर मुकाबले से हटने का दबाव बना रहे थे जिसके बाद उन्होंने यह फैसला किया है.

Advertisement

बाइडन ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट किए गए एक पत्र में कहा कि राष्ट्रपति के रूप में सेवा करना उनके जीवन का सबसे बड़ा सम्मान है.

Advertisement

उन्होंने कहा, ‘‘मेरा इरादा फिर से चुनाव लड़ने का रहा है, लेकिन मेरा मानना ​​है कि यह मेरी पार्टी और देश के सर्वोत्तम हित में है कि मैं दौड़ से बाहर होकर अपने शेष कार्यकाल के लिए राष्ट्रपति के रूप में कर्तव्यों को पूरा करने पर ध्यान केंद्रित करूं.