ब्रिटेन की 95 साल की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय कोरोना पॉजिटिव हुईं, बकिंघम पैलेस ने दी जानकारी

ब्रिटेन की 95 साल की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय कोरोना पॉजिटिव हुईं, बकिंघम पैलेस ने दी जानकारी

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
महारानी एलिजाबेथ द्वितीय कोविड पॉजिटिव हुईं
लंदन:

ब्रिटेन की 95 साल की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय (British Queen Elizabeth II) कोरोना पॉजिटिव हो गई हैं. बकिंघम पैलेस ने रविवार को ये जानकारी दी. शाही महल ने एक सूचना में कहा है कि महारानी को कोविड-19 के कारण सर्दी जैसे सामान्य लक्षण दिख रहे हैं. 95 साल की महारानी अभी अपने विंडसर पैलेस में ही हैं औऱ अगले कुछ दिनों तक सिर्फ सामान्य कामकाज ही करेंगी. शाही महल का कहना है कि महारानी चिकित्सीय सेवाएं लेती रहेंगी और डॉक्टरों की सलाह के अनुसार ही कामकाज करेंगी. वो कोविड-19 की गाइडलाइन का पूरी तरह पालन करेंगी. मौजूदा समय में ब्रिटेन सरकार की कोविड नीति के मुताबिक, कोई भी कोरोना वायरस पॉजिटिव पाया जाता है तो उसे 10 दिनों तक खुद को आइसोलेशन में रखना जरूरी होता है.

ब्रिटिश गाइडलाइन के अनुसार, अगर कोविड पॉजिटिव मरीज की छठवें और सातवें दिन रिपोर्ट निगेटिव आती है तो ही वह क्वारंटाइन से बाहर आ सकता है. हालांकि ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जानसन ने रविवार को ही कहा है कि वो सेल्फ आइसोलेशन की इस नीति को खत्म करने पर विचार कर रहे हैं और वैक्सीनेशन पर ही आगे ध्यान दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि हमें कोविड के साथ ही सामान्य तरीके से जीवन जीना सीखना होगा. 

महारानी के बेटे और उनके उत्तराधिकारी प्रिंस चार्ल्स और उनकी पत्नी कैमिला पार्कर को भी इसी महीने की शुरुआत में कोविड पॉजिटिव पाया गया था. गौरतलब है कि ब्रिटेन  में अभी काफी संख्या में कोरोना के केस सामने आ रहे हैं. डेल्टा वैरिएंट के बाद ओमिक्रोन वैरिएंट ने वहां संक्रमण फैला रखा है. इससे उच्च सुरक्षा प्राप्त लोग भी अछूते नहीं रहे हैं. ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जानसन भी कोविड पॉजिटिव हो चुके हैं. 

यह भी कहा जा रहा है कि ब्रिटिश सरकार कोरोना की फ्री टेस्टिंग का प्रावधान भी खत्म कर सकती है. ब्रिटेन में 12 साल से अधिक उम्र के 85 फीसदी आबादी को कोरोना के दोनों टीके लग चुके हैं. जबकि दो तिहाई आबादी को तो उसके बाद बूस्टर डोज भी लग चुका है. ब्रिटेन में कोरोना से अब तक कोरोना से 1.6 लाख से ज्यादा मौतें हो चुकी हैं. यूरोप की बात करें तो यूरोप के बाद यह सबसे ज्यादा खतरनाक स्तर है. लंबे समय से पाबंदियों को हटाने को लेकर जनता और उद्योगों की ओर से भी मांग हो रही है. 

Featured Video Of The Day
Cough Syrup Death News: Maharashtra में कफ सिरप कंपनी पर बड़ा एक्शन, क्या बोले स्वास्थ मंत्री?