ब्रिटेन के PM जॉनसन पहुंचे भारत, मुक्त व्यापार समझौते पर रहेगी नज़र

PM बोरिस जॉनसन (Boris Johnson) की भारत यात्रा से भारत-ब्रिटेन (India-UK) के बीच मुक्त व्यापार समझौते के प्रस्ताव में तेजी आने, हिंद प्रशात क्षेत्र में सहयोग को बढ़ावा मिलने और रक्षा संबंधों के आगे बढ़ने की संभावना है.इस दौरे की जानकारी रखने वाले अधिकारियों ने कहा कि जॉनसन नई दिल्ली को ‘‘इस पर कोई उपदेश नहीं देंगे कि उसे यूक्रेन पर रूस के आक्रमण पर कैसी प्रतिक्रिया व्यक्त करनी चाहिए.’’

विज्ञापन
Read Time: 5 mins

PM Boris Johnson भारत यात्रा के पहले पड़ाव में अहमदाबाद पहुंचे हैं

ब्रिटेन (Britain) के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन (PM Boris Johnson) दो दिन के दौरे पर भारत (India) पहुंच गए हैं. कुछ देर पहले ही जॉनसन गुजरात पहुंचे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उनकी कल मुलाकात होगी जहां दोनों देश व्यापार, रक्षा और अन्य मुद्दों पर बातचीत करेंगे. बोरिस जॉनसन ने संकेत दिया है कि वो मु्क्त व्यापार समझौते के बाद भारत को अधिक वीज़ा देने के लिए तैयार हैं, जिससे दोनों देशों के बीच कई बिलियन पाउंड का द्विपक्षीय वार्षिक व्यापार बढ़ जाएगा. न्यूज़ एजेंसी रॉयटर्स ने यह रिपोर्ट किया है. 

यह पहला मौका है कि ब्रिटिश प्रधानमंत्री गुजरात का दौरा कर रहे हैं. गुजरात में ब्रिटिश पीएम आपसी व्यापार के महत्वपूर्ण निवेश प्रस्तावों की घोषणा भी करेंगे. उनकी इस यात्रा से भारत-ब्रिटेन के बीच मुक्त व्यापार समझौते के प्रस्ताव में तेजी आने, हिंद प्रशात क्षेत्र में सहयोग को बढ़ावा मिलने और रक्षा संबंधों के आगे बढ़ने की संभावना है.
 इस दौरे की जानकारी रखने वाले अधिकारियों ने कहा कि जॉनसन नई दिल्ली को ‘‘इस पर कोई उपदेश नहीं देंगे कि उसे यूक्रेन पर रूस के आक्रमण पर कैसी प्रतिक्रिया व्यक्त करनी चाहिए.''

अधिकारियों ने बताया कि प्रधानमंत्री के साथ जॉनसन की बातचीत हिंद प्रशांत क्षेत्र के हालात पर केन्द्रित रहेगी. उन्होंने कहा कि ब्रिटेन भारत को रक्षा निर्माण का केन्द्र बनाने के मोदी के दृष्टिकोण को साकार करने में अपना सहयोग देने के लिए तैयार है और देश सैन्य हार्डवेयर के संयुक्त उत्पादन के लिए प्रौद्योगिकियों के हस्तांतरण को भी तैयार है. 21 अप्रैल को गुजरात के अहमदाबाद से फिर बोरिस जॉनसन दिल्ली आयेंगे.