ऑस्ट्रेलिया: पुलिस की गोली से नाबालिग की मौत, मृतक पर था चाकू से हमला करने का आरोप

हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में एक ऐसी ही वारदात हुई थी. जहां पर एक शॉपिंग सेंटर (Sydney Mall Stabbings) में 6 लोगों की चाकू मारकर हत्या कर दी गई थी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
शुरुआती जांच में संकेत मिले हैं कि आरोपी को ऑनलाइन कट्टरपंथी बनाया गया था.

ऑस्ट्रेलिया पुलिस ने चाकू से हमला करने वाले एक "कट्टरपंथी" 16 वर्षीय लड़के को गोली मारी दी. जानकारी के अनुसार आरोपी नाबालिग ने भीड़ में एक व्यक्ति पर चाकू से हमला किया था. पुलिस और राज्य प्रीमियर रोजर कुक ने रविवार को इसकी जानकारी दी. कुक ने संवाददाताओं से कहा कि नाबालिग पुलिस के पास 'दौड़ा' और एक अधिकारी ने उसे गोली मार दी. गोली लगने से नाबालिग की मौत हो गई. शुरुआती जांच में पता चला है कि आरोपी को ऑनलाइन कट्टरपंथी बनाया गया था.

हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में एक ऐसी ही वारदात हुई थी. जहां पर एक शॉपिंग सेंटर (Sydney Mall Stabbings) में 6 लोगों की चाकू मारकर हत्या कर दी गई. इसके बाद हमलावर को पुलिस ने गोली मार दी थी. चाकूबाजी की घटना के बाद मॉल में अफरा-तफरी मच गई थी. कई लोगों ने एक सुपरमार्केट में शरण ली थी, जहां वे करीब एक घंटे तक छिपे रहे.

ये भी पढ़ें-  आतंकी निज्जर हत्याकांड : कनाडा में तीन भारतीयों की गिरफ्तारी पर एस जयशंकर ने दी प्रतिक्रिया

Video : Lok Sabha Election 2024: Muqabla में BJP ने कहा SC-ST OBC का Reservation खाना चाहती है Congress

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Mahakumbh 2025: सुरक्षा, ड्रोन, स्पेशल ट्रेन....जानें क्या हैं सरकार की खास तैयारियां