ऑस्‍ट्रेलियाई शख्‍स की बहादुरी, मगरमच्‍छ के जबड़े में फंसे होने के बाद भी लगातार चाकू से वार कर बचने में रहा सफल

क्‍वींसलैंड स्‍टेट एन्‍वायर्नमेंट डिपार्टमेंट के मैट ब्रायन ने कहा, 'मगरमच्‍छ और इस व्‍यक्ति के बीच जमकर संघर्ष हुआ लेकिन आखिरकार यह, साढ़े चार मीटर लंबे मगरमच्‍छ की पकड़ से सुरक्षित निकलने में सफल रहा. '

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
मगरमच्‍छ, इस व्‍यक्ति को खींचकर नदी में ले गया था
ब्रिस्‍बेन:

ऑस्‍ट्रेलिया का एक 60 वर्षीय शख्‍स अपने साहस के कारण विशाल मगरमच्‍छ के चंगुल से बचने में सफल हो गया. स्‍थानीय अधिकारियों ने यह जानकारी देते हुए बताया कि  मगरमच्‍छ, इस व्‍यक्ति को खींचकर नदी में ले गया था. ऐसे समय उसने साहस दिखाया और जबड़े में फंसे होने के बाद अपने पॉकेट चाकू से मगरमच्‍छ के सिर पर लगातार वार किए. फलस्‍वरूप मगरमच्‍छ की पकड़ ढीली हो गई और यह व्‍यक्ति अपनी जान बचाने में कामयाब हो गया .  वन अधिकारियों के अनुसार, ऑस्‍ट्रेलिया के सुदूर केप यॉर्क प्रायद्वीप  में हुई इस घटना में यह व्‍यक्ति भाग्‍यशाली रहा कि बच गया.

क्‍वींसलैंड स्‍टेट एन्‍वायर्नमेंट डिपार्टमेंट के मैट ब्रायन ने कहा, 'मगरमच्‍छ और इस व्‍यक्ति के बीच जमकर संघर्ष हुआ लेकिन आखिरकार यह, साढ़े चार मीटर लंबे मगरमच्‍छ की पकड़ से सुरक्षित निकलने में सफल रहा. ' यह व्‍यक्ति पिछले सप्‍ताह, होप वाले के नजदीक मछली पकड़ने के लिए गया था, इसी दौरान मगरमच्‍छ ने इस पर हमला बोल दिया. डिपार्टमेंट की ओर से एक बयान में कहा  गया है कि इस व्‍यक्ति ने मगरमच्‍छ को तब देखा जब वह मछली पकड़ने के लिए रॉड पानी में डालने ही वाला था. मगरमच्‍छ ने जब इसे खींचा तो इसने मैंग्रोव पेड़ की डाल को पकड़ लिया और अपने को नदी से बाहर रखने की भरपूर कोशिश की लेकिन मगरमच्‍छ उसे पानी में ले गया. 

इस व्‍यक्ति ने बताया कि पानी में पहुंचने के दौरान वह किसी तरह अपनी जेब से चाकू निकालने  में कामयाब हो गया और इससे मगरमच्‍छ के सिर पर लगातार वार किए. इससे मगरमच्‍छ की पकड़ ढीली हो गई और यह व्‍यक्ति बच गया. इस व्‍यक्ति को बाद में इलाज के लिए कुकटाउन अस्‍पताल ले जाया गया. बाद में इसे केर्न्‍स अस्‍पताल पहुंचाया गया जहां इसका इलाज हुआ. स्‍वास्‍थ्‍य विभाग के प्रवक्‍ता ने बताया कि इस व्‍यक्ति की हालत स्थिर है. मंगलवार को इस व्‍यक्ति से बात करने वाले वन अधिकारियों ने पुष्टि की कि इसे मगरमच्‍छ के हमले के कारण ही चोटें आई हैं. 

Advertisement
प्रदूषित यमुना की सफाई, 15 बोट के जरिये हटाया जा रहा है झाग

Featured Video Of The Day
Waqf Amendment Law पर Supreme Court में सुनवाई आज भी जारी, 3 सवालों पर अटका है मामला
Topics mentioned in this article