इस्लामिक स्टेट समर्थित विद्रोहियों ने पूर्वी कांगो के चर्च पर किया आतंकवादी हमला, 35 लोगों की मौत

रविवार को पूर्वी कांगो के कोमांडा में इस्लामिक स्टेट समर्थित आतंकियों ने एक चर्च को निशाना बनाया है. हमले में 35 लोगों के मारे जाने की खबरें हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • पूर्वी कांगो के कोमांडा में इस्लामिक स्टेट समर्थित आतंकियों ने एक कैथोलिक चर्च पर हमला किया है.
  • हमले में कम से कम 35 लोगों के मारे जाने की खबरें सामने आई हैं, जबकि खोज जारी है.
  • आतंकियों ने रात करीब एक बजे इस हमले को अंजाम दिया और कई घरों को आग के हवाले कर दिया.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्‍ली:

पूर्वी कांगो के कोमांड में आतंकी हमले की खबरें हैं. न्‍यूज एजेंसी एपी की रिपोर्ट के अनुसार रविवार को पूर्वी कांगो के कोमांडा में इस्लामिक स्टेट समर्थित आतंकियों ने एक चर्च को निशाना बनाया है. हमले में 35 लोगों के मारे जाने की खबरें हैं.   यह हमला एलाइड डेमोक्रेटिक फोर्स (ADF) के आतंकियों ने रात करीब 1 बजे किया और उन्‍होंने एक कैथोलिक चर्च परिसर को निशाना बनाया. 

ISIS से जुड़ा समूह 

कोमांडा में एक नागरिक समाज समन्वयक, डियूडोने दुरंतबो ने एसोसिएटेड प्रेस को बताया, '30 से ज्‍यादा लोगों को अंदर और बाहर गोली मार दी गई और हमने कम से कम तीन जले हुए शव और कई घरों को जलते हुए देखा है. लेकिन तलाश जारी है.' कोमांडा के इतुरी प्रांत में कांगो सेना के एक प्रवक्ता ने 10 लोगों के मारे जाने की पुष्टि की. एडीएफ, आईएसआईएल (आईएसआईएस) से जुड़ा एक विद्रोही समूह है जो युगांडा और डीआरसी के बीच सीमावर्ती क्षेत्र में सक्रिय है. यह समूह नियमित तौर पर नागरिक आबादी पर हमले करता रहा है. कई घर और दुकानें भी जला दी गईं और इस हमले के बाद कई लोग लापता हैं.

प्रार्थना सभा के दौरान हमला 

हमला उस समय हुआ जब कैथोलिक ईसाई कैरिटास चैरिटी द्वारा संचालित चर्च में प्रार्थना सभा में शामिल हो रहे थे.  कोमांडा में घटनास्थल पर मौजूद मानवाधिकार कार्यकर्ता क्रिस्टोफ मुन्यांडेरू ने कहा, 'विद्रोहियों ने मुख्य रूप से उन ईसाइयों पर हमला किया जो कैथोलिक चर्च में रात बिता रहे थे. दुर्भाग्य से, इन लोगों को कुल्हाड़ियों या गोलियों से मार दिया गया.' डीआरसी के रेडियो ओकापी ने मृतकों की संख्या 43 बताई और इसके लिए एडीएफ को जिम्मेदार ठहराया. रेडियो ने कहा, 'एक चर्च में प्रार्थना सभा के दौरान 20 से ज्‍यादा पीड़ितों को धारदार हथियारों से मार दिया गया.' एक और शव पास के जले हुए घरों में पाए गए.' 

Advertisement
Featured Video Of The Day
International Drug Syndicate का भंड़ाफोड, 100 Crore की ड्रग्‍स बरामद | Delhi Police | NDTV India
Topics mentioned in this article