Valentine's Day से पहले 'Marry Me' की स्क्रीनिंग पर, Jennifer Lopez से नहीं हटीं Ben Affleck की निगाहें

Valentine's Day से पहले जेनिफर लोपेज़ (Jennifer Lopez) और बेन (Ben) की जोड़ी की केमिस्ट्री खूब सुर्खियां बटोर रही है.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
Marry Me की स्क्रीनिंग पर Jennifer Lopez और Ben दिखे साथ (Image courtesy: AFP)
New Delhi:

हॉलिवुड (Hollywood) में जेनिफर लोपेज़ और बेन एफलेक (Jennifer Lopez and Ben Affleck) की जोड़ी एक बार फिर ट्रेंड कर रही है. जेनिफर लोपेज़ की फिल्म मैरी मी (Marry Me) की स्क्रीनिंग पर उनके लवर बॉय (Lover Boy) बेन एफलेक भी उनके साथ थे. इस फिल्म में वो ओवेन विल्सन (Owen Wilson) की हीरोइन की भूमिका निभा रही हैं. जे लो (JLo) और बेन ने एक साथ रेड कार्पेट पर शिरकत की और बेन एक सेकेंड के लिए भी जे लो से अपनी आंखें नहीं हटा पा रहे थे. इस मौके पर जेनिफर लोपेज ने एक सफेद रंग की लेस की ड्रेस पहन रखी थी जिसे गियामबटिस्टा वल्ली ( Giambattista Valli) ने डिजाइन किया था. रेड कार्पेट पर जेनिफर के जिम्मी चू ( Jimmy Choo)  के जूते भी बेहद लुभावने लग रहे थे. बेन और जेनिफर ने इस मौके पर बड़े शौक से कैमरे में अपनी कई तस्वीरें कैद करवाईं. ये रहे इस शूट के कुछ फोटो :- 

स्कीनिंग पर साथ में बेन एफलेक ( Ben Affleck) और जेनिफर लोपेज़ (JLo) . (Image courtesy: AFP)

क्या इस जोड़े को हम बेनिफर (Bennifer) कह सकते हैं! (Image courtesy: AFP)

बेन और जेनिफर रिलेशनशिप गोल्स दे रहे हैं (Image courtesy: AFP)

जेनिफर लोपेज़ ने फिल्म की स्क्रीनिंग की कुछ तस्वीरें भी शेयर कीं. उन्होंने लिखा: " मैरी मी (Marry Me) के मूवी का प्रीमियर. आखिरकार ये इस शुक्रवार को सिनेमा हॉल में आ रही है और पीकॉक टीवी (Peacock TV) पर भी इसे दिखाया जाएगा."

Advertisement

जेनिफर लोपेज और बेन एफलेक ( Jennifer Lopez and Ben Affleck )  ने गिजली( Gigli ) में साथ में काम किया था और 2020 में उन्होंने सगाई कर ली थी. लेकिन फिर दो साल बाद यह जोड़ा अलग हो गया. जेनिफर और बेन ने फिर अलग-अलग लोगों से शादी की और फिर तलाक ले लिया. जेनिफर लोपेज़ और बेन एफलेक के फिर से साथ होने की खबरें पिछले साल से सामने आनी शुरू हुईं जब उन्हें मोंटाना के एक बीच पर साथ में छुट्टियां मनाते देखा गया. इसके बाद जेनिफर के मियामी बीच हाउस में भी दोनों को साथ देखा गया. 

Advertisement

जेनिफर लोपेज़ (Jennifer Lopez ) न केवल एक सिंगर, एक्टर और डांसर हैं बल्कि वो एक कारोबारी महिला भी हैं. जेनिफर लोपेज़ ने पिछले साथ अपनी ब्यूटी लाइन लो ब्लूटी की शुरुआत की.  इससे पहले जेनिफर को फिल्म हस्टलर  (Hustlers) में देखा गया था जिसे उन्होंने खुद प्रोड्यूस किया था. अगले साल वो एक्शन कॉमेडी शॉटगन वेडिंग (Shotgun Wedding) में नज़र आएंगी जिसमें वो जोश धुहामेल (Josh Duhamel) के साथ काम करेंगी. पिछले साल उन्होंने निकी कारो (Niki Caro) के डायरेक्शन में बन रही फिल्म द मदर (The Mother) के लिए भी शूटिंग शुरू की थी.  

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi Elections 2025: Arvind Kejriwal के सामने कई चुनौतियां, मां की हार का बदला लेंगे Sandeep Dixit?
Topics mentioned in this article