इंडोनेशिया में फुटबॉल मैच के दौरान हिंसा के बाद मची भगदड़ में 174 लोगों की मौत

पुलिस ने कहा कि हारने वाले पक्ष के समर्थकों ने हमला किया और फिर आंसू गैस के गोले छोड़ने पर स्टेडियम में भगदड़ मच गई

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
स्टेडियम में आंसू गैस छोड़ने के बाद भगदड़ मच गई.
जकार्ता:

इंडोनेशिया के पूर्वी जावा प्रांत में एक फुटबॉल मैच के दौरान मची भगदड़ में 174 लोगों की मौत हो गई और 180 लोग घायल हो गए. इंडोनेशियाई पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी. पूर्वी जावा के पुलिस प्रमुख निको अफिंटा ने संवाददाताओं से कहा कि अरेमा एफसी और पर्सेबाया सुराबाया के बीच मैच समाप्त होने के बाद, हारने वाली टीम के समर्थकों ने ग्राउंड पर हमला कर दिया. इस पर पुलिस ने आंसू गैस छोड़ी जिससे भगदड़ मच गई. हादसे में दम घुटने के मामले सामने आए. समाचार एजेंसी रायटर ने यह खबर दी है. 

स्थानीय समाचार चैनलों के वीडियो फुटेज में लोग मलंग के स्टेडियम में दौड़ते हुए और शवों को ले जाते हुए दिखाए गए हैं. 

इंडोनेशियाई शीर्ष लीग बीआरआई लीग 1 ने इस मैच के बाद एक सप्ताह के लिए खेलों पर रोक लगा दी है. इस मैच में पर्सेबाया ने 3-2 से जीत हासिल की थी. इंडोनेशिया के फुटबॉल संघ (PSSI) ने कहा कि घटना की जांच शुरू कर दी गई है.

इंडोनेशिया में मैचों में इस तरह के विवाद और झगड़े पूर्व में भी हुए है. फुटबाल क्लबों के बीच भारी प्रतिद्वंद्विता के माहौल में कभी-कभी उनके समर्थकों के बीच हिंसा होती रहती है.
 

Featured Video Of The Day
Weather Update: नदियों में उफ़ान...त्राहिमाम कर रहा इंसान! | Khabron Ki Khabar
Topics mentioned in this article