हमास के साथ युद्ध के बीच, इज़रायल ने सीरिया के ठिकानों पर किया हमला : रिपोर्ट

ब्रिटेन स्थित सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स एनजीओ, जिसके पास स्रोतों का एक विशाल नेटवर्क है. उसने कहा, "सीरियाई सेना की स्थिति के खिलाफ इजरायली हमले के बाद कुनेइत्रा प्रांत में विस्फोटों की आवाजें आईं."

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
प्रतीकात्मक तस्वीर

इज़रायल और हमास के बीच की जंग में अब तक हजारों लोगों की जान जा चुकी है. इस बीच युद्ध निगरानी करने वाले एक एनजीओ ने बुधवार को कहा कि इजरायली सरकार ने युद्धग्रस्त देश के दक्षिण में सीरियाई सरकार के एक ठिकाने पर छापा मारा है. ब्रिटेन स्थित सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स एनजीओ, जिसके पास स्रोतों का एक विशाल नेटवर्क है. उसने कहा, "सीरियाई सेना की स्थिति के खिलाफ इजरायली हमले के बाद कुनेइत्रा प्रांत में विस्फोटों की आवाजें आईं."

एनजीओ ने विस्फोटों की आवाजें गोलान हाइट्स में भी सुनीं. एक तरफ जहां इज़रायल-हमास के बीच की लड़ाई को रोकने की कोशिश को तब बड़ा झटका लगा. जब ग़ाज़ा के अस्पताल पर हमला हुआ, इस घातक हमले में तकरीबन 500 लोगों की मौत हुई. इस हमले को लेकर हमास और इज़रायल एक-दूसरे को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं. बीते दिन अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन इज़रायल के दौरे पहुंचे, जहां उन्होंने इज़रायली पीएम से मुलाकात की.

ये भी पढ़ें : Israel Hamas War, Day 13, LIVE Updates: गाजा अस्पताल हमले से बढ़ा तनाव, आखिर कौन है जिम्मेदार?

ये भी पढ़ें : बाइडेन का हमास से जंग के बीच इजरायल दौरा रहा नाकाम? अरब दोस्तों को कैसे समझा पाएगा अमेरिका?

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
ICC Arrest Warrants For Israel Benjamin Netanyahu | नेतन्याहू के लिए खतरा बढ़ा, होंगे गिरफ्तार?
Topics mentioned in this article