अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने बुधवार को यूक्रेन में एक अरब डॉलर की नई सुरक्षा सहायता और लंबी दूरी तक वार करने वाले हथियारों की तैनाती की घोषणा की. साथ ही यूक्रेन को रूस के खिलाफ युद्ध में हर तरह की मदद मुहैया कराने का आश्वासन भी दिया.
यूक्रेन की राजधानी कीव की घेराबंदी कर चुकी रूसी सेना से लड़ने के लिए अमेरिका द्वारा स्वीकृत नकद में सप्ताहांत में आवंटित $ 200 मिलियन और कांग्रेस द्वारा पिछले सप्ताह अनुमोदित सहायता पैकेज से नए फंड में $ 800 मिलियन शामिल हैं.
यूक्रेन को अतिरिक्त लंबी दूरी तक वार करने वाला एंटी-एयरक्राफ्ट सिस्टम देने और अमेरिकी मदद की घोषणा करने पर बाइडेन ने कहा, "ये हमारे रक्षा विभाग से यूक्रेनी सेना को उपकरण का सीधा हस्तांतरण हैं, क्योंकि वे इस आक्रमण के खिलाफ हैं."
यह भी पढ़ें:
रूसी मिसाइलों ने यूक्रेन में मचाई 'तबाही', रक्षा मंत्रालय ने जारी किया वीडियो
'इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ जस्टिस' में भारतीय न्यायाधीश ने यूक्रेन मामले पर रूस के खिलाफ किया मतदान
जेलेंस्की ने अमेरिकी सांसदों को दिखाया रूसी हमले से यूक्रेन के शहरों में हुई तबाही का वीडियो
यूक्रेन में फॉक्स न्यूज के कैमरामैन की मौत, कीव पर भारी बमबारी तो मेरियुपोल खंडहर में तब्दील | पढ़ें