अमेरिकी: ह्यूस्टन में केमिकल प्लांट में आग लगी, 3 लोग घायल

आग को तुरंत बुझा दिया गया. एबीसी13 न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, आग की चपेट में आने से घायल हुए लोग ठेकेदार थे.अधिकारियों ने कहा, रेल रैक के प्रभावित हिस्से को अलग कर बंद कर दिया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
आग की चपेट में आने से घायल हुए लोग ठेकेदार थे.
ह्यूस्टन:

अमेरिकी राज्य टेक्सास के ह्यूस्टन के पास एक केमिकल प्लांट में आग लग गई। तीन ठेकेदार आग की चपेट में आने से घायल हो गए. समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, किंडर मॉर्गन के अधिकारियों ने कहा कि गलेना पार्क में इसकी पेट्रोलियम फैसिलिटी में एक रेल रैक के पास योजनाबद्ध रखरखाव कार्य के दौरान आग लग गई. हालांकि, आग को तुरंत बुझा दिया गया. एबीसी13 न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, आग की चपेट में आने से घायल हुए लोग ठेकेदार थे.

अधिकारियों ने कहा, रेल रैक के प्रभावित हिस्से को अलग कर बंद कर दिया गया है. आग लगने का सटीक कारण स्पष्ट नहीं है. अधिकारियों ने कहा कि अचानक आग लगने की घटना अक्सर तब होती है जब कोई ज्वलनशील रसायन हवा में मिल जाता है और गर्मी के स्रोत से टकराता है.

ये भी पढ़ें- फिलहाल भारत नहीं आएंगे एलन मस्क, टेस्ला के कामकाज की वजह से बदला दौरे का समय

Video : ओडिशा की महानदी में बड़ा हादसा, 50 लोगों को लेकर जा रही नाव पलटी

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Bihar Elections 2025: CM Yogi Vs Owaisi में जंग का एलान? बिहार चुनाव का सबसे बड़ा Update | Seemanchal