अमेरिका : मिसाइल प्रणाली खरीद को लेकर भारत पर प्रतिबंध नहीं लगाने का राष्ट्रपति बाइडन से आग्रह

बाइडन को लिखे पत्र में डेमोक्रेटिक पार्टी के सीनेटर मार्क वार्नर और रिपब्लिकन पार्टी के जॉन कॉर्निन ने राष्ट्रपति बाइडन से आग्रह किया कि सीएएटीएसए के तहत राष्ट्रीय हित को ध्यान में रखते हुए भारत को इसके प्रावधानों से छूट दी जानी चाहिए.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
रूस का एस-400 मिसाइल (फाइल फोटो)
वाशिंगटन:

अमेरिका (America) में दो सीनेटर ने मंगलवार को राष्ट्रपति जो बाइडन (President Joe Biden) से आग्रह किया कि रूस से एस-400 मिसाइल प्रणाली खरीद को लेकर भारत के खिलाफ ''काउंटरिंग अमेरिकाज एडवर्सरीज थ्रू सेंक्शंस एक्ट'' (सीएएटीएसए) के दंडात्मक प्रावधानों को लागू नहीं करें. बाइडन को लिखे पत्र में डेमोक्रेटिक पार्टी (Democratic Party) के सीनेटर मार्क वार्नर और रिपब्लिकन पार्टी (Republican Party) के जॉन कॉर्निन ने राष्ट्रपति बाइडन (President Joe Biden) से आग्रह किया कि सीएएटीएसए के तहत राष्ट्रीय हित को ध्यान में रखते हुए भारत को इसके प्रावधानों से छूट दी जानी चाहिए. उन्होंने कहा कि ऐसा अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा हित में है.

पत्र में सांसदों ने लिखा, ''हम रूसी उपकरण खरीद के संबंध में आपकी चिंता को समझते हैं. हम आपके प्रशासन को भारतीय अधिकारियों के समक्ष इस चिंता को मजबूती से उठाना जारी रखने के लिए प्रोत्साहित करेंगे. भारत के साथ रचनात्मक रूप से जुड़कर रूसी उपकरणों की खरीद के विकल्पों का समर्थन करना भी जारी रखेंगे.''

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Tahawwur Rana: Extradition और इसकी चुनौतियों के बारे में समझिए | Rule Of Law With Sana Raees Khan