अमेरिका (America) ने शाहबाज शरीफ (Shahbaz Sharif) को पाकिस्तान का नया प्रधानमंत्री चुने जाने पर बधाई दी और कहा कि वह उनके साथ काम करने को लेकर उत्सुक है. अमेरिका के विदेश मंत्री एंटोनी ब्लिंकन ने बुधवार को कहा कि पाकिस्तान बीते 75 वर्षों से परस्पर हितों से जुड़े विभिन्न क्षेत्रों में अहम भागीदार रहा है और अमेरिका, पाकिस्तान के साथ अपने संबंधों को महत्व देता है. ब्लिंकन ने एक बयान में कहा, ‘‘ अमेरिका, पाकिस्तान के नवनिर्वाचित प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ को बधाई देता है.
हम पाकिस्तान की सरकार के साथ लंबे समय से चले आ रहे सहयोग को जारी रखने की उम्मीद करते हैं.'' शरीफ के इमरान खान की जगह पाकिस्तान का प्रधानमंत्री बनने के कुछ दिनों बाद अमेरिका ने यह बयान जारी किया है.
ब्लिंकन ने कहा, ‘‘ अमेरिका एक मजबूत, समृद्ध और लोकतांत्रिक पाकिस्तान को दोनों देशों के हितों के लिए जरूरी मानता है.''
ईसे भी देखे: सत्ता संभालने के बाद सबसे पहले सऊदी अरब और चीन के दौरे पर जा सकते हैं पाक पीएम शहबाज शरीफ
'घाटी में लोगों का ‘खून बह' रहा...' : पाकिस्तान के नए PM बनते ही शहबाज़ शरीफ़ ने उठाया कश्मीर मुद्दा
"अवाम को तय करने दीजिए", इमरान खान ने की पाकिस्तान में तुरंत चुनाव कराने की मांग
ये भी देखें- शहबाज शरीफ निर्विरोध पाकिस्तान के प्रधानमंत्री चुने गए, इमरान खान की पार्टी ने चुनाव का बहिष्कार किया