अमेरिका (America) काबुल एयरपोर्ट (Kabul Airport) पर हमले के बाद अपने नागरिकों की सुरक्षा को लेकर काफी चिंतित है.अमेरिका ने अपने नागरिकों को काबुल एयरपोर्ट के आसपास के गेट तुरंत छोड़ने के लिए कहा है. जहां पर इस सप्ताह एक आत्मघाती हमलावर ने तालिबान शासन से भागने की कोशिश कर रही भीड़ को निशाना बनाया था. इससे पहले शुक्रवार को पेंटागन ने कहा था कि अमेरिकियों और अफगान सहयोगियों को निकालने के लिए उच्च जोखिम वाले काबुल एयरलिफ्ट ऑपरेशन को अभी भी 'विशिष्ट, विश्वसनीय खतरों' का सामना करना पड़ सकता है.
काबुल स्थित अमेरिकी दूतावास ने सुरक्षा अलर्ट में कहा, 'अमेरिकी नागरिक जो ऐबे गेट, ईस्ट गेट, नॉर्थ गेट या न्यू मिनिस्ट्री ऑफ इंटीरियर गेट पर हैं, उन्हें अब तुरंत निकल जाना चाहिए.'
दूतावास ने कहा, 'काबुल एयरपोर्ट पर सुरक्षा खतरों के कारण हम अमेरिकी नागरिकों को एयरपोर्ट की यात्रा से बचने और एयरपोर्ट के फाटकों से बचने की सलाह देते हैं.'
अलर्ट में इस बारे में कोई और विवरण नहीं दिया है कि सुरक्षा के खतरे क्या हो सकते हैं, हालांकि यह गुरुवार के हमले के बाद हुआ है जिसमें अमेरिका के 13 सैनिकों सहित कई लोग मारे गए थे.
इस्लामिक स्टेट के जेहादी समूह ने हमले की जिम्मेदारी लेते हुए दावा किया था कि विस्फोट ने अमेरिकी बलों को निशाना बनाया था, लेकिन इसने तालिबान के कट्टर शासन से बचने के लिए एयरपोर्ट पर जुटी आशंकित लोगों की भीड़ को सबसे ज्यादा प्रभावित किया था.