वो 150 प्रतिशत तक टैरिफ लगाते हैं... अमेरिका ने फिर साधा भारत पर निशाना, कनाडा को भी सुनाया

अमेरिका की तरफ से कहा गया कि भारत ने अल्कोहल पर 150 प्रतिशत और एग्रीकल्चर प्रोडक्ट पर 100 प्रतिशत तक टैरिफ लगाया है. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
वाशिंगटन:

टैरिफ के मुद्दे पर भारत और अमेरिका के बीच विवाद कम होता नजर नहीं आ रहा है. अमेरिका की तरफ से इसे लेकर एक के बाद एक बयान सामने आ रहा है. इस बीच व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरोलिन लेविट ने सोमवार को उन देशों का नाम लिया जिसने अमेरिका पर टैरिफ लगाकर रखा है. भारत का नाम लेते हुए उन्होंने कहा कि उसने 150 प्रतिशत टैरिफ लगा रखा है. अमेरिका की तरफ से कहा गया कि भारत ने अल्कोहल पर 150 प्रतिशत और एग्रीकल्चर प्रोडक्ट पर 100 प्रतिशत तक टैरिफ लगाया है. 

उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति ट्रम्प आपसी सहयोग में विश्वास करते हैं और अब इसका समय आ गया है . उन्होंने कहा कि हमारे पास एक ऐसा राष्ट्रपति हो जो वास्तव में अमेरिकी व्यवसायों और श्रमिकों के हितों का ध्यान रखता है. 
 

Advertisement

हालांकि ट्रेड वॉर के हालात के बीच ट्रंप ने यू टर्न लेते हुए कनाडा पर 50 प्रतिशत टैरिफ लगाने वाली धमकी को वापस ले लिया है. ट्रंप ने 11 मार्च को ऐलान किया था कि वह कनाडा से आने वाले स्टील और एल्युमीनियम पर टैरिफ दोगुना करके 50% कर देंगे. लेकिन कुछ ही घंटों में ट्रंप ने यू-टर्न भी ले लिया. रॉयटर्स के मुताबिक, इसका असर बाजार पर भी देखा गया. 

Advertisement

अमेरिकी शेयर बाजार में गिरावट का दौर जारी 
हालांकि  ट्रेड वॉर के हालात के बीच ट्रंप ने यू टर्न लेते हुए कनाडा पर 50 प्रतिशत टैरिफ लगाने वाली धमकी को वापस ले लिया है.  ट्रंप ने 11 मार्च को ऐलान किया था कि वह कनाडा से आने वाले स्टील और एल्युमीनियम पर टैरिफ दोगुना करके 50% कर देंगे. लेकिन कुछ ही घंटों में ट्रंप ने यू-टर्न भी ले लिया. रॉयटर्स के मुताबिक, इसका असर बाजार पर भी देखा गया. 

Advertisement

ये भी पढ़ें-: 

अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस इसी महीने पत्नी संग कर सकते हैं भारत का दौरा: रिपोर्ट

Featured Video Of The Day
Mustafabad Building Collapse: संकरी गलियों की वजह से मुश्किल हुआ Rescue Operation | Ground Report
Topics mentioned in this article