टैरिफ के मुद्दे पर भारत और अमेरिका के बीच विवाद कम होता नजर नहीं आ रहा है. अमेरिका की तरफ से इसे लेकर एक के बाद एक बयान सामने आ रहा है. इस बीच व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरोलिन लेविट ने सोमवार को उन देशों का नाम लिया जिसने अमेरिका पर टैरिफ लगाकर रखा है. भारत का नाम लेते हुए उन्होंने कहा कि उसने 150 प्रतिशत टैरिफ लगा रखा है. अमेरिका की तरफ से कहा गया कि भारत ने अल्कोहल पर 150 प्रतिशत और एग्रीकल्चर प्रोडक्ट पर 100 प्रतिशत तक टैरिफ लगाया है.
उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति ट्रम्प आपसी सहयोग में विश्वास करते हैं और अब इसका समय आ गया है . उन्होंने कहा कि हमारे पास एक ऐसा राष्ट्रपति हो जो वास्तव में अमेरिकी व्यवसायों और श्रमिकों के हितों का ध्यान रखता है.
हालांकि ट्रेड वॉर के हालात के बीच ट्रंप ने यू टर्न लेते हुए कनाडा पर 50 प्रतिशत टैरिफ लगाने वाली धमकी को वापस ले लिया है. ट्रंप ने 11 मार्च को ऐलान किया था कि वह कनाडा से आने वाले स्टील और एल्युमीनियम पर टैरिफ दोगुना करके 50% कर देंगे. लेकिन कुछ ही घंटों में ट्रंप ने यू-टर्न भी ले लिया. रॉयटर्स के मुताबिक, इसका असर बाजार पर भी देखा गया.
अमेरिकी शेयर बाजार में गिरावट का दौर जारी
हालांकि ट्रेड वॉर के हालात के बीच ट्रंप ने यू टर्न लेते हुए कनाडा पर 50 प्रतिशत टैरिफ लगाने वाली धमकी को वापस ले लिया है. ट्रंप ने 11 मार्च को ऐलान किया था कि वह कनाडा से आने वाले स्टील और एल्युमीनियम पर टैरिफ दोगुना करके 50% कर देंगे. लेकिन कुछ ही घंटों में ट्रंप ने यू-टर्न भी ले लिया. रॉयटर्स के मुताबिक, इसका असर बाजार पर भी देखा गया.
ये भी पढ़ें-:
अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस इसी महीने पत्नी संग कर सकते हैं भारत का दौरा: रिपोर्ट