"मैं तो सिर्फ यही सलाह दे सकता हूं...": अच्छी हैल्थ के लिए एस जयशंकर के टिप्स पर लगे ठहाके

ऑस्ट्रेलिया में एक कार्यक्रम में दर्शकों में से कुछ लोगों ने कहा कि वे जानना चाहेंगे कि विदेश मंत्री एस जयशंकर तेजतर्रार और काफी दबाव वाले रोल में अच्छी जीवनशैली के लिए क्या सलाह देंगे

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
विदेश मंत्री एस जयशंकर ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर हैं.
नई दिल्ली:

विदेश मंत्री एस जयशंकर के दुनियाभर में लोग फैन हो गए हैं. कोई उनकी हाजिर-जवाबी का दीवाना है तो कोई उनकी फिटनेस और फैशन का. अभी हाल ही में पाकिस्तान दौरे पर उनके चश्मा पहनने के स्टाइल की दुनिया भर में चर्चा हुई. अब यही ऑस्ट्रेलिया में भी देखने को मिला.

जयशंकर ऑस्ट्रेलिया की पांच दिवसीय यात्रा पर हैं. इस दौरान वह अपने ऑस्ट्रेलियाई समकक्ष पेनी वोंग के साथ 15वें विदेश मंत्री फ्रेमवर्क डायलॉग (FMFD) की सह-अध्यक्षता करने के अलावा वहां भारत के चौथे वाणिज्य दूतावास का उद्घाटन करेंगे.

समाचार एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार, रविवार को एक कार्यक्रम में बैठे लोगों ने जयशंकर से सवाल किया कि वे अपनी फिटनेस को कैसे मैनेज करते हैं और क्या वे लोगों को फिट रहने की कोई सलाह देना चाहेंगे? इस पर विदेश मंत्री जयशंकर ने कहा, "...मैं बस सोच रहा हूं कि शायद कोई फॉर्मूला हो जिसके आधार पर आप और मैं अच्छी जीवनशैली अपनाकर व्यवसाय कर सकें...अपने दिल का ख्याल रख सकें. उनके इस कथन पर हाल में मौजूद लोगों ने ठहाके लगाए. 

Advertisement

जयशंकर ने कहा कि, लेकिन ईमानदारी से कहूं तो, मैं कुछ भी उल्लेखनीय नहीं करता हूं. मैं नियमित रहने की कोशिश करता हूं... मैं असाधारण रूप से यात्रा करता हूं, लेकिन बाकी मैं जितना हो सके इसे सामान्य रखता हूं. एक मात्र सलाह जो मैं आपको दे सकता हूं कि जैसे-जैसे आपकी उम्र बढ़ती है, आप जीवनशैली संबंधी सलाह देने के लिए थोड़ा अधिक हकदार महसूस करते हैं." 

Advertisement

विदेश मंत्री ने आगे कहा कि, "मैं हर किसी को फिट रहने के लिए कहता हूं, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप कैसे फिट रहते हैं. मैं योग और एक प्रतिस्पर्धी खेल के लिए हर रोज एक घंटे का समय निकालता हूं क्योंकि आपको तेज बनाए रखने के लिए किसी के खिलाफ खेलने से बेहतर कुछ नहीं है. मैं स्क्वैश खेलता हूं. यह महत्वपूर्ण है कि आप फिट रहें और हां, दिल से भी.''

Advertisement

यह भी पढ़ें -

आपसी सहमति से बेहतर हो सकेंगे रिश्ते... डेमचोक और देपसांग में डिसइंगेजमेंट पूरा होने पर बोले चीनी राजनयिक

AI, सेमी-कंडक्टर और टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में लगातार बढ़ रही भारतीयों की अहमियत : NDTV वर्ल्ड समिट में एस. जयशंकर

Advertisement
Featured Video Of The Day
India Pakistan Tension पर White House का बड़ा बयान, कहा- दोनों देशों के साथ अच्छे संबंध
Topics mentioned in this article