AI नौकरियां बढ़ा भी सकता है, देखिए ब्रिटेन में क्या कमाल हो गया

AI, रेगुलेशन, डेटा रिपोर्टिंग और अन्य स्पेशलिस्ट स्किल वाले वर्कर्स की बढ़ती मांग ने साल 2025 में ब्रिटेन के वित्तीय क्षेत्र में वैकेंसी को 12% तक बढ़ा दिया है- रिपोर्ट

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
AI की सबसे बड़ी आलोचना होती है कि यह लोगों की नौकरियों को खा रहा है
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • ब्रिटेन के वित्तीय क्षेत्र में AI, रेगुलेशन और डेटा रिपोर्टिंग जैसी विशेषज्ञ कौशलों की मांग, 12% वैकेंसी बढ़ी
  • वित्तीय बाजार में अस्थिरता और सरकारी बजट अनिश्चितता के कारण बैंकिंग मैनेजरों की भर्ती में सतर्कता बरती जा रही
  • सॉफ्टवेयर और कंप्यूटर सेवाओं में कुल वैकेंसी 16% से अधिक हो गई है, जो पारंपरिक वित्तीय भूमिकाओं से अधिक है
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यानी AI को लेकर सबसे बड़ी आलोचना यह होती है कि यह लोगों की नौकरियों को खा रहा है. हालांकि ब्रिटेन से एक खबर आई है जो दिखाती है कि अगर AI को टूल बना लिया जाए तो यह आपको नौकरी दिलाने का भी काम कर सकता है. AI, रेगुलेशन, डेटा रिपोर्टिंग और अन्य स्पेशलिस्ट स्किल वाले वर्कर्स की बढ़ती मांग ने साल 2025 में ब्रिटेन के वित्तीय क्षेत्र में वैकेंसी को 12% तक बढ़ा दिया है. रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार रिक्रूटिंग फर्म मॉर्गन मैककिनले ने सोमवार, 12 जनवरी को इसकी जानकारी दी. कहा गया है कि कंपनियां टेक्नोलॉजी की दौड़ में बने रहने की कोशिश कर रही हैं.

रिपोर्ट के अनुसार चौथी तिमाही में मंदी के बावजूद इन खास क्षेत्रों में वैकेंसी में साल-दर-साल वृद्धि हुई. वैश्विक बाजारों में अस्थिरता और ब्रिटिश सरकार के नवंबर के बजट के बारे में अनिश्चितता की वजह से फाइनेंशियल मार्केट के मैनेजर्स को काम पर रखने में सावधानी बरती गई. यह जानकारी मॉर्गन मैककिनले के लंदन एम्प्लॉयमेंट मॉनिटर की फाइनेंशियल मार्केट में वैकेंसी पर आई तीन महीने की सर्वे रिपोर्ट में सामने आई है.

रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार मॉर्गन मैककिनले के डॉयरेक्टर मार्क एस्टबरी ने कहा कि अब कुल वैकेंसी में 16% से अधिक वैकेंसी सॉफ्टवेयर और कंप्यूटर सेवाओं में हैं, जो निवेश प्रबंधन और बैंकिंग जैसी पारंपरिक भूमिकाओं से ऊपर हैं. पिछले साल कुल पदों में ऐसी वैकेंसी 15% थीं.

दूसरे पदों में हो रही गिरावट

आंकड़ों से पता चलता है कि कलर्क और प्रशासनिक पदों में 16% की गिरावट आई है, और ब्रोकिंग भूमिकाओं में वर्ष के दौरान 20% की गिरावट आई है. वजह है कि AI और सेवाओं के ऑटोमेटिक होने से इन कामों में कर्मचारियों की मांग कम हो गई है. मार्क एस्टबरी ने कहा कि इस साल की पहली तिमाही में भी AI वाले फिल्ड में जोरदार नियुक्तियां जारी रहनी चाहिए, क्योंकि बेरोजगारी अपेक्षाकृत कम 5% और महंगाई 3.2% पर स्थिर है.

यह भी पढ़ें: AI बनना चाह रहा 'अमर', सबूत के साथ टॉप वैज्ञानिक ने बताई इंसानों की सबसे बड़ी गलती

Featured Video Of The Day
गले में स्कार्फ चाइनीज मांझे से कैसे बचाएगा? इंदौर में महिला ट्रैफिक पुलिस ने बताया तरीका, देखें VIDEO
Topics mentioned in this article