ट्विटर-फेसबुक के बाद अब अमेजन ने की छंटनी की तैयारी, 10000 कर्मचारियों को नौकरी से निकालेगी : रिपोर्ट

Amazon Lay Off: ट्विटर और मेटा के बाद अब ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन ने अपने कर्मचारियों की उन यूनिट्स में छंटनी की है जो नई है और इस साल प्रॉफिट कमाने में विफल रही है.

विज्ञापन
Read Time: 25 mins
अमेजन ने हाल ही में हायरिंग फ्रीज की घोषणा की थी.

दुनिया में मंदी का असर देखा जाने लगा है. एक के बाद एक बड़ी कंपनियां छंटनी कर रही है. फेसबुक, ट्विटर और स्नेपचैट जैसी बड़ी कंपनियों के बाद अब अमेजन (Amazon Lay Off) ने भी अपने यहां काम करने वाले लोगों को नौकरी से निकालने का फैसला किया है. न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी इस सप्ताह जल्द से जल्द 10,000 कर्मचारियों को नौकरी से निकाल सकती है. कंपनी ने इस कदम के पीछे लाभ कमाने में फेल रहने का हवाला दिया है. अगर छंटनी की कुल संख्या 10,000 के आसपास रहती है, तो यह अमेज़न के इतिहास में सबसे बड़ी छंटनी होगी. यह कंपनी के 1 प्रतिशत से भी कम कार्यबल का प्रतिनिधित्व करेगा जो वैश्विक स्तर पर 1.6 मिलियन से अधिक को रोजगार देता है.

ट्विटर और मेटा के बाद अब ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन ने अपने कर्मचारियों की उन यूनिट्स में छंटनी की है जो नई है और इस साल प्रॉफिट कमाने में विफल रही है. रिपोर्ट के मुताबिक, छंटनी मुख्य रूप से एलेक्सा जैसे प्रोडक्ट बनाने वाली कंपनी की डिवाइसेज यूनिट, इसकी रिटेल यूनिट और ह्यूमन रिसोर्स टीम की की जाएगी. रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि नौकरी से निकाले जाने वाले कर्मचारियों की संख्या घट या बढ़ भी सकती है. खबर लिखे जाने तक अमेजन की तरफ से इस रिपोर्ट पर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई थी.

यह रिपोर्ट ई-कॉमर्स दिग्गज की ओर से बिजी हॉलीडे सीजन में कम सेल की चेतावनी के कुछ ही हफ्तों बाद आई है. बिजी हॉलीडे और फेस्टिव सीजन में कंपनी की सेलिंग सबसे ज्यादा होती थी. अमेज़न ने चेतावनी जारी करते हुए कहा था कि ऐसा इसलिए है, क्योंकि बढ़ती कीमतों के कारण उपभोक्ताओं और व्यवसायों के पास खर्च करने के लिए कम पैसा है.

Advertisement

व्यवसायों की समीक्षा कर रही है कंपनी
इससे पहले अमेरिकी अखबार और वेबसाइट वॉल स्ट्रीट जनरल ने हाल ही में बताया था कि Amazon.com इंक अपने उन व्यवसायों की समीक्षा कर रहा है, जिससे उसे कमाई नहीं हो पा रही है. इसमें डिवाइस यूनिट और वॉयस असिस्टेंट एलेक्सा शामिल है.

Advertisement

एक महीने की लंबी समीक्षा के बाद अमेजन ने अपने उन यूनिट्स के कर्मचारियों को कहीं और नौकरी की तलाश करने के लिए कहा है, जिससे कंपनी प्राफिट नहीं बना पा रही थी. जबकि कुछ टीमों से अधिक लाभदायक क्षेत्रों में कर्मचारियों को फिर से तैनात करने और रोबोटिक्स और खुदरा जैसे क्षेत्रों में टीमों को बंद करने के लिए कहा गया है.

Advertisement

हायरिंग हुई फ्रीज
अमेजन ने हाल ही में हायरिंग फ्रीज की घोषणा की थी. कंपनी ने एक इंटरनल मेमो में कहा था कि वह आर्थिक परिस्थितियों को देखते हुए यह हायरिंग बंद करेगी. कंपनी में पीपल एक्सपीरियंस एंड टेक्नोलॉजी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष बेथ गैलेटी के मुताबिक, हायरिंग फ्रीज कुछ महीनों तक चलेगी. गैलेटी ने कहा, 'हम अगले कुछ महीनों के लिए हायरिंग फ्रीज को बरकरार रखने की उम्मीद करते हैं. हालांकि, हायरिंग फ्रीज होने के बावजूद, कंपनी कुछ प्रोजेक्ट्स के लिए नए कर्मचारियों को नियुक्त करेगी.'

Advertisement


फेसबुक ने निकाला 13% स्टाफ
इससे पहले फेसबुक की मूल कंपनी मेटा (Meta) ने इस हफ्ते ही 11,000 से अधिक कर्मचारियों की छंटनी की है. कंपनी ने लागत को कम करने के लिए यह छंटनी की है. कंपनी के अनुसार, बढ़ी हुई लागत मुनाफे को खा रही है और इससे राजस्व में गिरावट हो रही है. छंटनी से पहले मेटा में करीब 87,000 कर्मचारी काम करते थे. कंपनी ने इनमें से 13 फीसदी कर्मचारियों को बाहर किया है.

ट्विटर और माइक्रोसॉफ्ट में भी हुई छंटनी
ट्विटर ने पिछले हफ्ते अपने आधे कर्मचारियों को निकाल दिया था. भारत में तो कंपनी ने 90 फीसदी कर्मचारियों की छुट्टी कर दी थी. माइक्रोसॉफ्ट ने पिछले महीने 1,000 कर्मचारियों की छंटनी की थी। इसके साथ ही राइडशेयर कंपनी Lyft ने भी 13 फीसदी कर्मचारियों की निकालने की घोषणा की.

इसी तरह पेमेंट प्रोसेसिंग फर्म Stripe ने 14 फीसदी कर्मचारियों की छंटनी करने की बात कही। गूगल की पेरेंट कंपनी अल्फाबेट में भी नई भर्तियों पर रोक लगा चुकी है.

ये भी पढ़ें:-

Twitter को खरीदने के बाद काम के बोझ से परेशान हुए Elon Musk

कर्मचारी ने बॉस को भेजा त्यागपत्र, पढ़ने के बाद आप कहेंगे- ऐसे कौन रिजाइन करता है भाई?

Featured Video Of The Day
Jalgaon Train Accident : किसने उड़ाई आग की अफवाह | Pushpak Express News | News Headquarter
Topics mentioned in this article