तालिबान के कब्जे के बाद से अफगानिस्तान से कई वीडियो सामने आ रहे हैं. एक वीडियो काबुल एयरपोर्ट का सामने आए है, जिसमें अमेरिकी सेना के एक विमान से कम से कम तीन लोग गिरते हुए दिख रही है. वीडियो में देखा जा सकता है, विमान आसमान में उड़ रहा है और तीन लोग एक-एक करके जमीन पर आ गिरे. विमान ने काबुल एयरपोर्ट से उड़ान भरी थी, तभी कुछ लोग उसे विंग से लटक गए थे, जिनमें से विमान के ऊंचाई पर जाने पर तीन लोग नीचे गिर गए.
टि्वटर पर वीडियो शेयर करते हुए TOLO News के तारिक मजीदी ने लिखा है, 'तीन काबुल निवासी जो एक अमेरिकी विमान के टायर या पंख के बगल में छिपकर देश छोड़ने की कोशिश कर रहे थे. ये लोग विमान के ऊंचाई पर जाने पर जमीन पर आ गिरे. स्थानीय लोगों की छत पर गिरने के बाद उनकी मौत हो गई.'
Three Kabul residents who were trying to leave the country by hiding next to the tire or wing of an American plane, fell on the rooftop of local people. They lost their lives due to the terrible conditions in Kabul. pic.twitter.com/Cj7xXE4vbx
— Tariq Majidi (@TariqMajidi) August 16, 2021
वहीं, अन्य कई वीडियो में देखा जा सकता है कि भीड़ अमेरिका वायुसेना के विमान का रनवे पर पीछा कर रही है और कुछ लोग उसके विंग और टायर से लटके हुए हैं.
Insane. Don't have any other words.
— Ragıp Soylu (@ragipsoylu) August 16, 2021
The Kabul Airport.
pic.twitter.com/ylraJsDyme
Afghanistan's tragedy right now in Kabul international airport: Afghan youth on the engine of American plane to leave the country. pic.twitter.com/CoTS8sq9c3
— Muslim Shirzad (@MuslimShirzad) August 16, 2021
रिपोर्ट्स के मुताबिक, एयरपोर्ट पर इकट्ठा हुई भीड़ और विमानों में जबरन घुसने की कोशिश कर रहे कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई है. हालांकि, अभी यह स्पष्ट नहीं है कि इनकी मौत गोली लगने से हुई है या भगदड़ में मारे गए.
तालिबान के राष्ट्रपति भवन में प्रवेश करने और राष्ट्रपति अशरफ गनी के देश से भाग जाने के बाद, महिलाओं और छोटे बच्चों सहित भीड़ ने कल रात काबुल हवाई अड्डे के बाहर इकट्ठा होना शुरू कर दिया. कई लोगों को सोमवार सुबह दीवारों को पांदने और कांटेदार तारों के ऊपर से एयरपोर्ट में घुसने की कोशिश करते हुए देखा गया.