अफगानिस्तान से उड़े सैन्य विमान के पहिये की खाली जगहों में मिले मानव अवशेष : US वायुसेना

अमेरिकी वायु सेना (US Air Force) ने कहा है कि रविवार को अफगानिस्तान (Afghanistan) के काबुल (Kabul) से उड़ान भरने वाले सी-17 ग्लोबमास्टर के व्हीलवेल में मानव अवशेष पाए गए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
Kabul Airport : सी-17 ग्लोबमास्टर के व्हील वेल में मानव अवशेष पाए गए हैं. (फाइल)
वाशिंगटन:

अमेरिकी वायुसेना (US Air Force) ने कहा है कि रविवार को अफगानिस्तान (Afghanistan) के काबुल (Kabul) से उड़ान भरने वाले सी-17 ग्लोबमास्टर के व्हीलवेल ( विमान में ऐसा स्थान जहां पर पहियों के लिए रिक्त स्थान होता है) में मानव अवशेष पाए गए हैं. अमेरिका की वायुसेना की ओर से मंगलवार को एक बयान जारी किया गया है, जिसमें उन्होंने कहा, 'मानव अवशेष सी-17 ग्लोबमास्टर के व्हीलवेल पर पाए गए, जिसने मंगलवार को काबुल से उड़ान भरी थी और कतर के अल उदीद एयर बेस पर उतरा था.'

सोमवार को इंटरनेट पर एक वीडियो सामने आया था, जिसमें नजर आया था कि काबुल हवाई अड्डे से विमान के उड़ान भरने के तुरंत बाद कम से कम तीन अफगान सी-17 ग्लोबमास्टर से गिर गए क्योंकि वे भागने की कोशिश में विमान के निचले हिस्से में छिप गए थे. 

अमेरिकी वायु सेना ने बयान में कहा, 'अमेरिकी वायुसेना का सी-17 ग्लोबमास्टर रविवार को हामिद करजई अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर उपकरणों को लेकर उतरा था, जिससे की लोगों की निकासी में मदद की जा सके. इससे पहले की विमान को खाली किया जाता, विमान को सैंकड़ों की संख्या में अफगानों ने घेर लिया था. बिगड़ती स्थिति के कारण चालक दल जल्द से हवाई क्षेत्र से वापस रवाना हो गया.'

अफगानिस्तान से राजनयिकों को कैसे वापस ले आया भारत, पढ़ें इनसाइड स्टोरी

वायुसेना की ओर से कहा गया, ‘वीडियो के अलावा सी-17 के पहिए वाले स्थान पर कतर के अल उदीद एयरबेस पर उतरने के बाद मानव अवशेष पाए गए.‘

सोमवार को एक वीडियो वायरल हो गया था, जिसमें अफगान एक सी-17 ग्लोबमास्टर विमान से नीचे गिर गए थे. ऐसा लगता है कि हताश अफगान या तो सी-17 के विमान के पहिये से या फिर लैंडिंग गेयर से चिपके हुए थे और  विमान के उड़ान भरते ही भारी जी-फोर्स के चलते बाहर निकल गए. 

पिछले दस दिनों में काबुल एयरपोर्ट पर कम से कम दस लोग मारे गए हैं और कई घायल हुए हैं. तालिबान के काबुल पर कब्जा करने के बाद देश से भागने की कोशिश में हजारों लोगों ने विमान पकड़ने की कोशिश की है. अधिकारियों का मानना है कि लोगों को एयरपोर्ट पर उड़ानों की उपलब्धता के बारे में गलत सूचना दी गई थी. 

Advertisement

तालिबान का कब्जा : अफगानिस्तान में भारतीय दूतावास पूरी तरह से बंद, विशेष विमान से भारत लौटे राजनयिक

Featured Video Of The Day
PM Modi Nigeria Visit: नाइजीरिया में गूंजा Modi-Modi, प्रवासी भारतीयों को PM Modi ने किया संबोधित
Topics mentioned in this article