तनाव के बीच इजरायल ने दमिश्क के पास फिर किया हवाई हमला, 8 सीरियाई सैनिक घायल

इज़रायल निजी हमलों (Israel Attack) पर शायद ही कभी टिप्पणी करता है, लेकिन वह बार-बार कहता रहा है कि वह अपने कट्टर दुश्मन ईरान को सीरिया में अपनी मौजूदगी का विस्तार करने की अनुमति नहीं देगा.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
इजरायल ने दश्मिक में किया हमला.
नई दिल्ली:

इजरायल और ईरान के बीच तनाव (Israel Iran Tension) लगातार जारी है. इजरायल (Israel Damascu Attack) ने एक बार फिर से दश्मिक के पास हवाई हमले किए हैं. इन हमलों में आठ सैनिक घायल हुए हैं, ये जानकारी सीरिया के रक्षा मंत्रालय ने शुक्रवार को दी. मंत्रालय ने एक बयान जारी कर कहा, "गुरुवार रात, इजरायली दुश्मन ने कब्जे वाले सीरियाई गोलान से दमिश्क के पास एक साइट को निशाना बनाकर हवाई हमले किए, जिसमें आठ सैनिक घायल हो गए."

सीरिया में ईरान के विस्तार के खिलाफ इजरायल

इज़रायल निजी हमलों पर शायद ही कभी टिप्पणी करता है, लेकिन वह बार-बार कहता रहा है कि वह अपने कट्टर दुश्मन ईरान को सीरिया में अपनी मौजूदगी का विस्तार करने की अनुमति नहीं देगा. इजरायली सेना ने 2011 में अपने उत्तरी पड़ोस में गृहयुद्ध छिड़ने के बाद से सीरिया में सैकड़ों हमले किए, जिनमें मुख्य रूप से सेना की चौकियों और ईरान समर्थित लड़ाकों को निशाना बनाया गया. लेकिन गाजा पट्टी में हमास के साथ इजरायल का युद्ध शुरू होने के बाद से हमले बढ़ गए हैं. 

इजरायल-ईरान के बीच तनाव जारी

इजरायल ने 19 अप्रैल को किए हमलों में देश के दक्षिण में सीरियाई सेना की स्थिति को निशाना बनाया. सीरिया की सरकार और सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स युद्ध मॉनिटर ने कहा, अमेरिकी मीडिया के मुताबिक, इजरायल ने ईरान पर हमला किया था. बता दें कि 13 अप्रैल की रात को, ईरान ने हमला कर इज़रायल के खिलाफ सैकड़ों ड्रोन और मिसाइलें दागीं. ईरान ने यह हमला दमिश्क में तेहरान के वाणिज्य दूतावास पर किए गए हमले के विरोध में किया था. ईरान का आरोप है कि यह हमला इजरायल ने किया था.

बता दें कि मार्च 2011 में सरकार विरोधी प्रदर्शनों पर रोक के साथ शुरू हुए सीरिया के युद्ध में अब तक पांच लाख से ज्यादा लोग मारे जा चुके हैं और लाखों लोग विस्थापित हुए हैं. 

ये भी पढ़ें-भारत ने UN में दिया अमेरिका और इजरायल को झटका, आजाद फिलिस्तीन की मांग का किया समर्थन

ये भी पढ़ें-कोलंबिया ने नरसंहार का आरोप लगाते हुए इजरायल से राजनयिक संबंध तोड़ने का किया ऐलान

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)