इंडोनेशिया भूकंप के तेज झटके से कांपा, रिक्टर पैमाने में 7.7 मापी गई तीव्रता

इंडोनेशिया (Indonesia) में एक बार फिर तेज भूकंप (Earthquake) के झटके महसूस किए गए हैं. रिक्‍टर स्‍केल पर भूकंप की तीव्रता 7.7 मापी गई है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
इंडोनेशिया में 7.7 तीव्रता के भूकंप से धरती कांप उठी.
जकार्ता:

इंडोनेशिया (Indonesia) की धरती एक बार फिर तेज भूकंप (Earthquake) के झटकों से कांप उठी. रिक्‍टर स्‍केल पर भूकंप की तीव्रता 7.7 मापी गई. भूकंप के तेज झटके से लोग दहशत में आ गए और अपने-अपने घरों से भागकर मैदानों में एकत्र हो गए. बता दें कि इंडोनेशिया में पिछले साल भी भूकंप आए थे, जिसमें व्‍यापक पैमाने पर जानमाल का नुकसान हुआ था.

न्‍यूज एजेंसी रायटर के अनुसार, भूकंप के झटके स्‍थानीय समय के अनुसार 2:47 बजे इंडोनेशिया के तुआल क्षेत्र से तकरीबन 342 दक्षिण-पूर्व में महसूस किए गए. यूरोपीय सिस्‍मोलॉजिकल सेंटर ने बताया कि भूकंप के झटके इंडोनेशिया से 2000 किलोमीटर से भी ज्‍यादा दूर ऑस्‍ट्रेलिया और ईस्‍ट तिमोर में भी महसूस किया गए. EMSC ने चेतावनी दी है कि इसका आफ्टरशॉक आने वाले कुछ घंटों या कुछ दिनों में महसूस किया जा सकता है. 

बता दें कि भारत में भी 5 जनवरी 2023 को भूकंप का झटका उत्तर भारत में महसूस हुआ था. इसकी तीव्रता 5.5 बताई गई थी. इस भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान के बादखसान इलाक में था. हैरानी की बात ये है कि अफगानिस्तान और ताजकिस्तान तक फैले इस इलाके में पिछले दो हफ्ते में 15 के आसपास भूकंप आ चुके हैं. बादखशान प्रांत अफगानिस्तान के 34 राज्यों में एक है. ये देश के उत्तर पूर्व में है. इस प्रांत की सीमा ताजकिस्तान से लगती है. लिहाजा इस इलाके के ताजकिस्तान के प्रांत को गोर्नो बादखशान के तौर पर जानते हैं. 
 

Advertisement

ये भी पढ़ें:

Featured Video Of The Day
IND vs ENG 2nd Test: Bazball की निकली हेकड़ी, Birmingham में Team India की जीत के ये रहे 5 कारण
Topics mentioned in this article