किसान आंदोलन का 42वां दिन: अमेरिकी स्पीकर ने किसानों के प्रदर्शन का किया समर्थन, लिखी चिट्ठी

रॉबिन जे. वॉस ने अमेरिका में भारत के राजदूत तरनजीत सिंह संधू को एक पत्र लिखकर किसानों के प्रति अपना समर्थन व्यक्त किया है. उन्होंने ऐसा ही एक पत्र भारत में अमेरिकी राजदूत केन जस्टर को भी लिखा है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
किसान आंदोलन का आज 42वां दिन है.
वाशिंगटन:

अमेरिका में विस्कॉन्सिन स्टेट असेंबली के स्पीकर ने भारत में जारी किसानों के प्रदर्शन (Farmers Protest) का समर्थन करते हुए भारत सरकार से नए कृषि कानूनों पर अपने फैसले पर पुन:विचार करने और प्रभावित किसानों की बात सुनने की अपील की है. रॉबिन जे. वॉस ने अमेरिका में भारत के राजदूत तरनजीत सिंह संधू को एक पत्र लिखकर किसानों के प्रति अपना समर्थन व्यक्त किया है. उन्होंने ऐसा ही एक पत्र भारत में अमेरिकी राजदूत केन जस्टर को भी लिखा है.

उन्होंने चार जनवरी को लिखे पत्र में कहा, "विस्कॉन्सिन और भारत में एक समानता है, बड़ी कृषि अर्थव्यवस्था. हमारे राज्य के किसानों का हमारी अर्थव्यवस्था में बड़ा योगदान है. यह मेरे लिए बहुत बड़ी बात होगी कि हम उनकी राय जाने बिना उन्हें प्रभावित करने वाले कानून बनाएं या उनके शांतिपूर्ण इकट्ठे होने के अधिकार के इस्तेमाल में अड़चन डालें."

कृषि कानून: सर्दी, बारिश के बावजूद डटे हुए हैं किसान, प्रदर्शन तेज करने की दी चेतावनी

वॉस ने कहा, "उम्मीद है, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सरकार अपने फैसले पर पुन: विचार करेगी और किसानों के साथ बैठकर उनकी चिंताएं सुनेगी." विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्त्व ने पिछले महीने भारत में किसानों के प्रदर्शन पर विदेशी नेताओं और राजनेताओं की टिप्पणी पर कहा था,  "वह बिना पूर्ण जानकारी के बयान दे रहे हैं. ऐसी टिप्पणियां अनुचित हैं. खासकर, जब यह एक लोकतांत्रितक देश का आंतरिक मामला है."

अन्नदाता और सरकार के मध्य बीच का रास्ता निकलना चाहिए :रामदेव

भारत में किसान विवादित कृषि कानूनों को वापस लेने एवं न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) की कानूनी गारंटी की अपनी मांग को लेकर राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से लगी सीमाओं पर 26 नवम्बर से डटे हैं. आज उनके आंदोलन का 42वां दिन है.

Advertisement
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Manmohan Singh Death: Punjab के एक गांव में पैदा होने से लेकर India के Prime Minister बनने तक का सफर