31 हजार लोगों को घर छोड़ने के आदेश... लॉस एंजिल्स में फिर भड़की आग, पढ़ें पीछे की पूरी कहानी 

आग की बढ़ती लपटों के बीच इस इलाके में रहने वाले लोगों को आनन-फानन में अपने घरों को छोड़ने को मजबूर होना पड़ा. प्रशासन ने भी आग के फैलाव को देखते हुए घरों को खाली करने को लेकर एक इमरजेंसी अलर्ट जारी किया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
लॉस एंजिल्स में एक बार फिर भड़की आग, लोगों के घर कराए गए खाली

लॉस एंजिल्स  के तटिय क्षेत्र में आग से मची तबाही से अभी अमेरिका उभरा भी नहीं था कि एक बार फिर लॉस एंजिल्स  में आग भड़कने की खबर आ रही है. इस बार ये आग लॉस एंजिल्स  के उत्तरी इलाके में लगी है. बुधवार को लॉस एंजिल्स के उत्तर में एक नई जंगल की आग भड़क उठी,जो बड़े पैमाने पर फैल गई और हजारों लोगों को अपने घर खाली करने के लिए मजबूर होना पड़ा.आग की भीषण लपटें कैस्टिक झील के पास की पहाड़ियों तक फैल चुकी थी, जो कुछ ही घंटों में तेजी से फैलकर 8,000 एकड़ (3,200 हेक्टेयर) से अधिक क्षेत्र को कवर कर गईं. तेजी से बढ़ते आग की लपटों को देखते हुए झील के आसपास के 31,000 लोगों को निकालने का आदेश दिया गया था. 

स्थानीय लोगों को इमरजेंसी अलर्ट दिया गया

आग की बढ़ती लपटों के बीच इस इलाके में रहने वाले लोगों को आनन-फानन में अपने घरों को छोड़ने को मजबूर होना पड़ा. प्रशासन ने भी आग के फैलाव को देखते हुए घरों को खाली करने को लेकर एक इमरजेंसी अलर्ट जारी किया. लॉस एंजिल्स काउंटी शेरिफ विभाग के रॉबर्ट जेन्सेन ने नई आग, जिसे ह्यूजेस फायर कहा जाता है, से प्रभावित क्षेत्र के सभी लोगों से तुरंत वहां से चले जाने का आग्रह किया. हमने पैलिसेड्स और ईटन की आग में उन आदेशों का पालन करने में विफल रहने वाले लोगों के कारण हुई तबाही देखी है.मैं इसे हमारे समुदाय में भी नहीं देखना चाहता। यदि आपको निकासी आदेश जारी किया गया है, तो कृपया बाहर निकलें.

कुछ दिन पहले ही आग ने मचाई थी तबाही

आपको बता दें कि कुछ दिन पहले भी लॉस एंजिल्स के जंगलों में लगी आग देखते ही देखते रिहायशी इलाकों तक पहुंच गई थी. उस आग ने लॉस एंजिल्स के एक बड़े हिस्से में भीषण तबाही मचाई थी. उस आग में 24 से ज्यादा लोगों को मौत हुई थी. जबकि अरबों डॉलर का नुकसान हुआ था. 

Featured Video Of The Day
Delhi Blast: धमाका इतना खतरनाक कि 40 फीट नीचे तक हुआ असर, देखें CCTV Video | Red Fort | Breaking
Topics mentioned in this article