ग़ाज़ा युद्धविराम की डेडलाइन नजदीक आते ही 30 फिलिस्तीनी कैदियों को किया गया रिहा

ग़ाज़ा से बंधकों के छठे जत्थे को मुक्त कराए जाने के बाद रातोंरात की गई रिहाई से इज़रायल द्वारा युद्धविराम समझौते के तहत मुक्त किए गए फिलिस्तीनी कैदियों की संख्या 210 हो गई है.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
हमास और ग़ाज़ा में अन्य आतंकवादियों ने समझौते के तहत 70 इज़रायलियों को रिहा कर दिया है.
यरूशलम:

इज़रायली जेल अधिकारियों ने कहा कि तीस फिलिस्तीनी कैदियों को बुधवार रात में रिहा कर दिया गया. ये कुछ ही घंटों में खत्म होने वाले विस्तारित संघर्ष विराम समझौते के तहत अंतिम आदान-प्रदान था. 

देश की जेल सेवा ने एक बयान में कहा, "रात के दौरान, 30 पुरुष और महिला सुरक्षा कैदियों को कई जेल सुविधाओं से रिहा कर दिया गया."

रिहा किए गए लोगों में 22 वर्षीय एक्टिविस्ट अहद तमीमी भी शामिल है, जो इज़रायली कब्जे को चुनौती देने वाली फिलिस्तीनियों के लिए एक प्रमुख व्यक्ति बन गई है. 

उन्हें एक इंस्टाग्राम पोस्ट के लिए हिरासत में लिया गया था, जिससे उनके परिवार ने इनकार किया है, जिसमें इज़रायली सूत्रों ने कहा था कि उन्होंने इज़रायलि. यों के नरसंहार का आह्वान किया था और हिटलर का संदर्भ दिया था. 

उनकी मां नरीमाने, जिनके पति को भी हिरासत में लिया गया है, ने कहा कि अहद सोशल मीडिया अकाउंट भी नहीं खोल पा रही है.

ग़ाज़ा से बंधकों के छठे जत्थे को मुक्त कराए जाने के बाद रातोंरात की गई रिहाई से इज़रायल द्वारा युद्धविराम समझौते के तहत मुक्त किए गए फिलिस्तीनी कैदियों की संख्या 210 हो गई है.

Advertisement

हमास और ग़ाज़ा में अन्य आतंकवादियों ने समझौते के तहत 70 इज़रायलियों को रिहा कर दिया है. साथ ही युद्धविराम ढांचे के बाहर अन्य राष्ट्रीयताओं के लगभग 30 बंधकों को भी रिहा कर दिया है. 

रिहा किए गए बंधकों और कैदियों का दोस्तों और परिवार ने जश्न मनाकर स्वागत किया है, लेकिन ओफ़र जेल के बाहर फ़िलिस्तीनियों और इज़रायली सुरक्षा बलों के बीच कई रातों से झड़पें हो रही हैं.

Advertisement

फ़िलिस्तीनी रेड क्रिसेंट ने कहा कि रात भर जेल के बाहर आग लगने से पाँच लोग घायल हो गए, जिनमें से एक गंभीर रूप से घायल हो गया. 

यह भी पढ़ें -
-- समंदर में भारत की बढ़ेगी ताकत, नेवी को मिलेगा एक और विमानवाहक पोत, चीन को देगा पछाड़
-- तेलंगाना की 119 सीटों पर वोटिंग जारी, 3.26 करोड़ मतदाता 2,290 उम्मीदवारों की किस्मत दांव पर

Advertisement
Featured Video Of The Day
Gini Index क्या है? भारत में अत्यधिक ग़रीबी कितनी घट गई? | Khabron Ki Khabar
Topics mentioned in this article