अमेरिका: सैर पर निकले दो सिखों पर डंडों से किया गया हमला, 1 संदिग्ध गिरफ्तार

अमेरिका के न्यूयॉर्क के रिचमंड हिल्स (Richmond Hills) इलाके में मंगलवार को दो सिख लोगों पर हमला किया गया है. ये हमला उस समय किया गया जब ये दोनों सैर कर रहे थे. स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दो संदिग्धों ने इन्हें डंडे से मारा और फिर इनकी पगड़ी उतार दी.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
10 दिन पहले भी रिचमंड हिल्स इलाके में एक ऐसा हमला हुआ था.
नई दिल्ली:

अमेरिका के न्यूयॉर्क के रिचमंड हिल्स (Richmond Hills) इलाके में मंगलवार को दो सिख लोगों पर हमला किया गया है. ये हमला उस समय किया गया जब ये दोनों सैर कर रहे थे. स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दो संदिग्धों ने इन्हें डंडे से मारा और फिर इनकी पगड़ी उतार दी. इसी स्थान पर 10 दिन पहले भी एक ऐसा हमला हुआ था. न्यूयॉर्क में भारत के महावाणिज्य दूतावास की ओर से इस हमले की निंदा की गई और इसे "निंदनीय" करार दिया गया है. साथ में कहा गया कि वे उस पुलिस के संपर्क में हैं जो इस घटना की जांच कर रही है. अपराध के सिलसिले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है.

न्यूयॉर्क के अटॉर्नी जनरल लेटिटिया जेम्स ने भी हमले की निंदा करते हुए ट्वीट किया और लिखा कि "रिचमंड हिल में हमारे सिख समुदाय के खिलाफ एक और घृणित हमला. दोनों व्यक्तियों को न्याय मिलना चाहिए. इस बारे में जानकारी रखने वाले किसी भी व्यक्ति को तुरंत @NYPDnews से संपर्क करना चाहिए."

Advertisement

इस हमले पर न्यूयॉर्क स्टेट ऑफिस के लिए चुनी गई पहली पंजाबी अमेरिकी महिला जेनिफर राजकुमार की प्रतिक्रया भी आई है. जिसमें उन्होंने कहा कि "हाल के वर्षों में सिख समुदाय के खिलाफ घृणा अपराधों में 200 प्रतिशत की खतरनाक वृद्धि हुई है". "मैंने अपने सिख अमेरिकी परिवार के खिलाफ इस सप्ताह हुई दोनों घटनाओं के तुरंत बाद एनवाईपीडी से बात की".

Advertisement
Advertisement

दिल्ली के सिख नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने इस हमले से जुड़ी एक वीडियो साझा करते हुए जांच की मांग की और कहा कि रिचमंड हिल में ठीक उसी स्थान पर 10 दिनों के भीतर 2 सिखों पर दूसरा हमला. हम इसकी कड़े शब्दों में निंदा करते हैं. इनकी जांच होनी चाहिए और दोषियों को जवाबदेह ठहराया जाना चाहिए.

Advertisement

VIDEO: सवाल इंडिया का : क्या नई दिल्ली में लड़ा जा रहा है नया शीत युद्ध?

Featured Video Of The Day
Delhi Air Pollution News : AI तकनीक से समझिए कैसे प्रदूषण ने Anchor को घेर लिया | AQI Update
Topics mentioned in this article