पाकिस्तान में मतदान के दिन आतंकी हमलों में 10 सुरक्षाकर्मियों समेत 12 लोगों की मौत

आतंकवादियों के अधिकतर हमले खैबर-पख्तूनख्वा और बलूचिस्तान में हुए और उन्होंने चुनावी प्रक्रिया को बाधित करने की कोशिश की लेकिन सुरक्षा बलों ने उनके प्रयासों को विफल कर दिया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
नई दिल्ली:

 पाकिस्तान में बृहस्पतिवार को आम चुनाव के दिन 10 सुरक्षाकर्मियों सहित कम से कम 12 लोग मारे गए वहीं सरकारी बलों ने मतदान को बाधित करने के उद्देश्य से किए गए 51 आतंकवादी हमलों को नाकाम कर दिया. इनमें ज्यादातर हमले खैबर-पख्तूनख्वा और बलूचिस्तान प्रांत में हुए.सेना ने एक बयान में कहा कि इस दौरान पांच आतंकवादी भी मारे गए. बयान में कहा गया है कि आतंकवादियों के अधिकतर हमले खैबर-पख्तूनख्वा और बलूचिस्तान में हुए और उन्होंने चुनावी प्रक्रिया को बाधित करने की कोशिश की लेकिन सुरक्षा बलों ने उनके प्रयासों को विफल कर दिया. हालांकि, इसकी कीमत चुकानी पड़ी.

इसमें कहा गया है कि 51 कायरतापूर्ण आतंकवादी हमलों के बावजूद, सैनिक डटे रहे और प्रभावी ढंग से पूरे पाकिस्तान में शांति और सुरक्षा सुनिश्चित की. सेना ने कहा कि इन हमलों में सुरक्षा बलों और कानून प्रवर्तन एजेंसियों के 10 कर्मियों सहित 12 लोग मारे गए और 39 अन्य घायल हो गए.

ये भी पढ़ें-:

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Budget Session | देश विश्व के लिए... बजट सत्र पर क्या बोले PM मोदी | PM Modi Speech | Budget 2026
Topics mentioned in this article