मातम में बदलीं शादी की खुशियां : ऑस्ट्रेलिया में मेहमानों को लेकर जा रही बस पलटी, 10 लोगों की मौत, 11 घायल

ऑस्ट्रेलिया (Australia) के न्यू साउथ वेल्स (NSW) के हंटर वैली में रविवार की रात एक बस पलट (Australia Bus Accident) गई. बस शादी में मेहमानों को ले जा रही थी. इस हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई है. घटना में 11 लोग घायल बताए जा रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
आस्ट्रेलिया में बारात लेकर जा रही बस पलटने से 10 लोगों की मौत हो गई है.
नई दिल्ली:

ऑस्ट्रेलिया (Australia) के न्यू साउथ वेल्स (NSW) के हंटर वैली क्षेत्र में रविवार देर रात शादी में मेहमानों को ले जा रही एक बस के पलटने (Australia Bus Accident) से कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई, जबकि 11 अन्य को अस्पताल ले जाया गया. ग्रेटा में हंटर एक्सप्रेसवे ऑफ-रैंप के पास वाइन कंट्री ड्राइव पर दुर्घटना स्थल पर रात भर आपातकालीन सेवाएं काम कर रही थीं.सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड के अनुसार पुलिस ने एक बयान में कहा कि शुरुआती पूछताछ से पता चला है कि घटना में 10 लोगों की मौत हो गई और 11 लोगों को हेलीकॉप्टर और सड़क मार्ग से अस्पताल ले जाया गया था.

इसके अलावा, 18 यात्री सकुशल बच गए. पुलिस के अनुसार बस के पलटने की सूचना के बाद रात 11:30 बजे (स्थानीय समय) के बाद आपातकालीन सेवाओं को घटना स्थल पर बुलाया गया. न्यू इंग्लैंड हाईवे और हंटली में ब्रिज स्ट्रीट गोलचक्कर के बीच दोनों दिशाओं में वाइन कंट्री ड्राइव को बंद करके बड़े पैमाने पर आपातकालीन अभियान चलाया गया.

रिपोर्ट के अनुसार अनिवार्य परीक्षण और मूल्यांकन के लिए बस के चालक को पुलिस सुरक्षा में अस्पताल ले जाया गया. सड़क और हवाई मार्ग से घायल पीड़ितों को हंटर वैली के कई अस्पतालों में ले जाया गया, जिसमें न्यू लैंबटन हाइट्स में जॉन हंटर अस्पताल और वारताह में मेटर अस्पताल शामिल हैं. एक क्राइम सीन बनाया गया है, जिसका सोमवार को स्पेशलिस्ट फॉरेंसिक पुलिस और क्रैश इन्वेस्टिगेशन यूनिट द्वारा विश्लेषण किया जाएगा.

Advertisement

सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड ने बताया कि सेसनॉक के मेयर जय सुवाल ने बस दुर्घटना की खबर को भयावह बताया. उन्होंने आगे कहा कि ‘मेरे संवेदनाएं स्पष्ट रूप से दुर्घटना में शामिल लोगों के साथ हैं, लेकिन उनके परिवार और दोस्तों के साथ-साथ घटनास्थल पर सबसे पहले प्रतिक्रिया देने वालों के भी साथ हैं क्योंकि यह वास्तव में उनके लिए भी भयानक रहा होगा.' बता दें कि हंटर घाटी में एक प्रमुख शादी और पर्यटन स्थल हैं, और इसलिए पूरे राज्य और देश के लोग यहां आते हैं.

Advertisement

यह भी पढ़ें : 

Featured Video Of The Day
Maharashta Election: चुनावी दंगल से कौन पीछे हटा? किन बाग़ियों को मानाने में कामयाब हुआ गठबंधन?
Topics mentioned in this article