विज्ञापन
This Article is From May 11, 2022

ओटीटी पर इस हफ्ते मनोरंजन की बम्पर डोज, क्राइम थ्रिलर से ड्रामा तक रिलीज हो रहीं ये वेब सीरीज

ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स, अमेजन प्राइम वीडियो, वूट और होईचोई पर इस हफ्ते कई मजेदार सीरीज दस्तक देने वाली हैं. इस सीरीज में एक्शन, रोमांस और रोमांच का मसाला मौजूद है.

ओटीटी पर इस हफ्ते मनोरंजन की बम्पर डोज, क्राइम थ्रिलर से ड्रामा तक रिलीज हो रहीं ये वेब सीरीज
ओटीटी पर इस हफ्ते रिलीज होंगी यह वेब सीरीज
नई दिल्ली:

मनोरंजन प्रेमियों के लिए ये हफ्ता एंटरटेनमेंट से भरपूर होने वाला है. हर हफ्ते मनोरंजन प्रेमी नई फिल्मों और वेब सीरीज के इंतजार में रहते हैं. परिवार के साथ समय निकाल कर फिल्में देखने का समय न मिल पाए जो मोबाइल पर एक साथ रोमांच और मनोरंजन से भरपूर वेब सीरीज का मजा लिया जा सकता है. इस हफ्ते भी कुछ जबरदस्त वेब सीरीज नेटफ्लिक्स, वूट, अमेजन प्राइम वीडियो, डिज्नी प्लस हॉटस्टार और जी5 पर रिलीज को तैयार हैं. आइए इनके बारे में जानते हैं.

आधा इश्क, वूट
आधा इश्क एक रोमांटिक-थ्रिलर वेब सीरीज है, जो त्रिकोणीय प्रेम कहानी पर आधारित है. आधा इश्क, वेब सीरीज 12 मई, 2022 को ओटीटी प्लेटफॉर्म वूट पर रिलीज को तैयार है.

मॉर्डन लव मुंबई, प्राइम वीडियो
विशाल भारद्वाज, हंसल मेहता, अलंकृता श्रीवास्तव, शोनाली बोस, ध्रुव सहगल और नूपुर अस्थाना जैसे निर्देशकों की ओर से मिलकर बनाई गई 'मॉर्डन लव मुंबई' भी इसी हफ्ते रिलीज होने जा रही है. इस सीरीज में कई सारी कहानियां दिखाई जाएंगी, अमेजन प्राइम पर इसे मई की 13 तारीफ से देखा जा सकेगा.

सैवेज ब्यूटी, नेटफ्लिक्स
नई ड्रामा सीरीज़ सैवेज ब्यूटी नेटफ्लिक्स पर 12 मई को आने वाली है. सैवेज ब्यूटी लेबोगैंग मोगाशोआ द्वारा बनाई गई एक दक्षिण अफ्रीकी टेलीविजन सीरीज है. डेनी वाई. मिलर, थाटी पेले और री रंगाका ने फिल्म का डायरेक्शन किया है.

महाभारत मर्डर, होईचोई
अर्नब रॉय की किताब 'महाभारत मर्डर' पर आधारित आने वाली वेब सीरीज दर्शकों को एक ऐसे सफर पर ले जाएगी जो रहस्य और सस्पेंस से भरा हुआ है. सौमिक हलदर के डायरेक्शन में बनी ओटीटी सीरीज एक सीरियल किलर को दिखाती है जो खुद को दुर्योधन मानता है और महाभारत की कथा पर एक नाटकीय स्पिन लेता है. 13 मई को ये सीरीज रिलीज हो रही है.

हु किल्ड सारा? सीजन 3, नेटफ्लिक्स

यह स्पेनिश मिस्ट्री थ्रिलर फिल्म 18 मई को नेटफिक्स पर रिलीज हो रही है. इस क्राइम मिस्ट्री सीरीज के इस सीजन में भी कई सारे ट्विस्ट और टर्न डालें गए हैं, जो दर्शकों को खूब पसंद आएंगे.

ये VIDEO भी देखें : रणवीर सिंह ने खुद बताई कलरफुल आउटफिट की कहानी

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com