विज्ञापन
This Article is From Jul 07, 2022

रणवीर सिंह ने कॉफी विद करण में खोला राज, बताया दीपिका से शादी के बाद कैसे बदल गई उनकी लाइफ और वार्डरोड

हॉटस्टार स्पेशल्स का स्पेशल शो कॉफी विद करण का नया सीजन आज से डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर दिखाया जाएगा. करण के शो के इस नए सीजन की शुरूआत सुपर एनर्जेटिक रणवीर सिंह और मॉम टू बी आलिया भट्ट के मजेदार एपिसोड से हो रही है.

रणवीर सिंह ने कॉफी विद करण में खोला राज, बताया दीपिका से शादी के बाद कैसे बदल गई उनकी लाइफ और वार्डरोड
कॉफी विद करण में रणवीर सिंह ने खोले कई राज
नई दिल्ली:

हॉटस्टार स्पेशल्स का स्पेशल शो कॉफी विद करण का नया सीजन आज से डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर दिखाया जाएगा. करण के शो के इस नए सीजन की शुरूआत सुपर एनर्जेटिक रणवीर सिंह और मॉम टू बी आलिया भट्ट के मजेदार एपिसोड से हो रही है जो काउच पर दिल खोलकर बातें करते नजर आए. इसकी झलक एपिसोड के टीजर्स के जरिए मिल चुकी है. ये दोनों ही स्टार्स हैप्पीली मैरिड हैं. लेकिन जब बात मैरिड लाइफ की आती है, तो आप सोच सकते है कि शादी के बाद एक दुल्हन को नए घर की चीजों को अपनाना पड़ता है लेकिन रणवीर सिंह का कुछ और ही कहना हैं. हमेशा एक चुनौती के लिए तैयार एक्टर ने साझा किया कि दीपिका पादुकोण से शादी करने के बाद से उनकी लाइफ और वॉर्डरोब कैसे बदल गई है.

रणवीर सिंह ने कहा, ‘मैं अभी भी मैनेज कर रहा हूं. मैं अब भी इसका पता लगा रहा हूं. शुरुआत करने के लिए, मेरे पास अब दो वार्डरोब हैं. जब मैं बैंगलोर जाता हूं, तो एक स्पेशल वॉर्डरोब होती है- सफेद टी-शर्ट और ब्लू जींस. मैं उन्हें फेंकना नहीं चाहता.'

शो में जब उनकी डेरिंग फैशनिस्टा वॉर्डरोब और एनर्जेटिक पर्सनालिटी के बारे में करण जौहर ने पूछा, ‘लेकिन जब अडॉप्टेशन की बात होतो ही तो कुछ मुश्किल पल भी होते है?' जिस पर रणवीर सिंह ने कनफेस किया, ‘हां, बिल्कुल. लेकिन अब हम 10 साल से साथ हैं. शुरू में तो उन्हें पूरी तरह से लग रहा था जैसे यह कौन है, यह क्या है? खासकर दीपिका की मां. ईमानदारी से कहूं तो उन्हें नहीं पता था कि मुझे क्या बनाना है. हमने एक-दूसरे के साथ गर्मजोशी से पेश आने के लिए समय लिया लेकिन अब वह मेरी मां की तरह हैं.'

VIDEO: कॉफी विद करण में क्या होगा नया? NDTV से खुद करण जौहर ने बताया

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com