विज्ञापन
This Article is From Jan 30, 2025

40 साल पुरानी तस्वीर में नीना गुप्ता के साथ दिख रहे इस एक्टर को आपने पहचाना? एक्ट्रेस के पति के रोल में मचा चुका है गदर, करोड़ों में है दौलत

सोशल मीडिया पर वायरल इस तस्वीर में दो ऐसे कलाकार दिख रहे हैं, जो अपने अभिनय से घर-घर मशहूर हैं. फोटो में दिख रहा यह बच्चा आज इंडिया की मोस्ट पॉपुलर सीरीज से जाना जाता है और इस सीरीज में यह एक्ट्रेस इसकी पत्नी का रोल कर चुकी है.

40 साल पुरानी तस्वीर में नीना गुप्ता के साथ दिख रहे इस एक्टर को आपने पहचाना? एक्ट्रेस के पति के रोल में मचा चुका है गदर, करोड़ों में है दौलत
नीना गुप्ता के साथ दिख रहे इस शख्स ने एक्टिंग से मचाया गदर
नई दिल्ली:

सोशल मीडिया पर आए दिन बॉलीवुड स्टार्स की बचपन और जवानी की तस्वीरें वायरल हो रही हैं. 21वीं सदी में पैदा होने वाले बच्चों के लिए 80 और 90 के दशक के कलाकारों की ज्यादा पहचान नहीं हैं. ऐसे में इस जनरेशन को सोशल मीडिया के जरिए सितारों की पुरानी तस्वीरें और उनका काम देखने को मिल रहा है. अब सोशल मीडिया पर वायरल इस तस्वीर में दो ऐसे कलाकार दिख रहे हैं, जो अपने अभिनय से घर-घर मशहूर हैं. फोटो में दिख रहा यह बच्चा आज इंडिया की मोस्ट पॉपुलर सीरीज से जाना जाता है और इस सीरीज में यह एक्ट्रेस इसकी पत्नी का रोल कर चुकी है. आइए जानते हैं आखिर कौन है यह एक्टर?

फोटो में दिख रहा कौन है ये बच्चा?  
'पंचायत' का अपना अलग फैनबेस है. प्राइम वीडियो की सीरीज 'पंचायत' अपने धमाकेदार और सक्सेसफुल तीन सीजन पूरे कर चुकी है. पंचायत का पहला सीजन साल 2020 में रिलीज हुआ था. इसके बाद से लोगों में इसके अगले सीजन का इंतजार बढ़ता चला गया. सीरीज पंचायत को रोचक और एंटरटेनिंग बनाने में इसके सभी किरदारों का हाथ है. प्रधानजी का रोल करने वाले एक्टर रघुवीर यादव और उनकी पत्नी मंजू देवी का रोल करने वाली एक्ट्रेस नीना गुप्ता सीरीज की जान हैं. यह जोड़ी बीते तीन दशक से भी ज्यादा समय से लोगों को एंटरटेन कर रही है. हाल ही में इस जोड़ी की एक 41 साल पुरानी तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई है, जिसमें दोनों एक साथ दिख रहे हैं.
 

'पंचायत' के प्रधान जी की 'पत्नी' संग फोटो वायरल

सोशल मीडिया पर वारयल इस तस्वीर को फिल्म हिस्ट्री पिक्स ने अपने एक्स हैंडल पर शेयर किया था, जिसके बाद से यह इंस्टाग्राम पर फैल गई. इस तस्वीर में दोनों ही स्टार बेहद यंग हैं. इस तस्वीर में रघुवीर और नीना गुप्ता दोनों की उम्र 25 के आसपास होगी. आज रघुवीर 67 तो नीना गुप्ता 65 साल की हैं. तस्वीर की बात करें तो इसमें दोनों ही स्टार के हाथ में माइक है और जिसे देखकर लगता है कि दोनों ही किसी शो के लिए एंकरिंग कर रहे हैं. इसमें रघुवीर कैजुअल लुक में दिख रहे हैं और नीना ने ब्लैक टॉप पर लॉन्ग ईयरिंग और गले में नेकलेस पहना हुआ है. बता दें, पंचायत सीरीज में इस जोड़ी ने पति-पत्नी का रोल प्ले किया है, जिसे दर्शकों का खूब प्यार मिल है.




 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com