विज्ञापन
This Article is From Jun 14, 2022

अब सात समंदर पार चलेगा निराला बाबा का जादू, 33 देशों में रिलीज हुई एमएक्स प्लेयर की वेब सीरीज 'आश्रम 3'

एमएक्स प्लेयर की वेब सीरीज आश्रम के बाबा निराला का करिश्मा कम होने का नाम ही नहीं ले रहा है. भारत में एमएक्स प्लेयर की इस ओरिजनल सीरीज ने इतिहास तो रच ही दिया और अब ये बवंडर सात समुंदर पार भी तूफान मचाएगा.

अब सात समंदर पार चलेगा निराला बाबा का जादू, 33 देशों में रिलीज हुई एमएक्स प्लेयर की वेब सीरीज 'आश्रम 3'
आश्रम 3 अब 33 देशों में हो चुका है रिलीज
नई दिल्ली:

एमएक्स प्लेयर की वेब सीरीज आश्रम के बाबा निराला का करिश्मा कम होने का नाम ही नहीं ले रहा है. भारत में एमएक्स प्लेयर की इस ओरिजनल सीरीज ने इतिहास तो रच ही दिया और अब ये बवंडर सात समंदर पार भी तूफान मचाएगा. जी हां, बाबा निराला के दर्शन अब पूरे विश्व मे किए जाएंगे. बता दें कि 'एक बदनाम...आश्रम 3' अब 33 देशों के सफर पर निकलने के लिए तैयार है. यानी कि बाबाओं के पाखंड का ये मायाजाल अब किसी से छूटा नहीं रहेगा. इससे पहले जब ये सीरीज ओटीटी पर रिलीज हुई मात्र 32 घंटे के अंदर इसे 100 मिलियन दर्शकों ने अपना ढेर सारा प्यार दिया और फिर से ये एक इतिहास बन गया. इतना ही नहीं किसी भारतीय ओटीटी पर सबसे ज्यादा देखी जाने वाली ये एक सफल सीरीज बन चुकी हैं.

इस नई जीत और शो को ग्लोबली लॉन्च करते हुए चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर नितिन कहते हैं, 'हम दर्शकों की संख्या को बढ़ा रहे हैं और अंतरराष्ट्रीय मार्केट में भी अपनी मौजूदगी को स्ट्रांग कंटेंट के जरिये स्थिर कर रहे हैं. हम चाहते हैं कि जिस शो को भारत के लोगों ने अपना ढेर सारा प्यार देकर इसे नंबर वन शो बनाया, विदेशों में भी ये जलवा बरकरार रहे. मुझे लगता हैं कि एक प्रबल कहानी ही दर्शको को अंत तक बांधे रख सकती हैं जैसा कि हमारे आश्रम सीरीज में हैं.'

भारत मे एमएक्स प्लेयर को मुफ्त में देखा जा सकता है लेकिन इंटरनेशनल मार्केट में इसका सब्सक्रिप्शन लेना होगा. आश्रम 3 देखने के लिए भारत के बाहर के दर्शको को एमएक्स प्लेयर सब्सक्राइब करना होगा. वेब सीरीज के डायरेक्टर प्रकाश झा कहते है, 'ये न्यूज हमारे लिए बहुत खास और खुशियों से भरपूर हैं. हम उम्मीद करते हैं कि विश्व स्तर पर लोग इसे देखे और अपना प्यार न्योछावर करें. मैं जब भी बाहर जाता हूं, लोग यही पूछते हैं कि आश्रम अगला अध्याय हम कब देख पाएंगे.'

'आश्रम सीजन 3' में बॉबी देओल, अदिति पोहनकर, चंदन रॉय सान्याल, दर्शन कुमार, अनुप्रिया गोयनका, ईशा गुप्ता, सचिन श्रॉफ, अध्ययन सुमन, त्रिधा चौधरी, विक्रम कोचर, अनुरिता के झा, रुशाद राणा, तन्मय रंजन, प्रीति सूद, राजीव सिद्धार्थ और जया सील घोष भी शामिल हैं.
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com