विज्ञापन
This Article is From May 02, 2024

आईएमडीबी की टॉप रेटिंग में शामिल है जासूसी से भरी ये वेब सीरीज, हर एपिसोड है मिस्ट्री और कॉमेडी से भरपूर, हंस हंसकर हो जाएंगे लोटपोट

सस्पेंस-थ्रिलर और मिस्ट्री कंटेंट खूब पसंद किए जा रहे हैं. ऐसी ही एक सीरीज के बारें में आज आपको बताने जा रहे हैं, जिसके पहले ही सीजन में एक साथ 20 एपिसोड्स 2021 में आए.

आईएमडीबी की टॉप रेटिंग में शामिल है जासूसी से भरी ये वेब सीरीज, हर एपिसोड है मिस्ट्री और कॉमेडी से भरपूर, हंस हंसकर हो जाएंगे लोटपोट
मिस्ट्री ही नहीं कॉमेडी का तड़का भी लगाती है जासूसी पर बनी ये फिल्म, हंस हंस कर लोटपोट हो जाएंगे आप
नई दिल्ली:

ओटीटी पर आए दिन एक से बढ़कर एक बेहतरीन वेब सीरीज रिलीज की जाती हैं. अलग-अलग जॉनर और अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर बहुत सारी फिल्में मौजूद हैं. सस्पेंस-थ्रिलर और मिस्ट्री कंटेंट खूब पसंद किए जा रहे हैं. ऐसी ही एक सीरीज के बारे में आज आपको बताने जा रहे हैं, जिसके पहले ही सीजन में एक साथ 20 एपिसोड्स 2021 में आए. जासूसी बेस्ड इस  सीरीज को ऑडियंस का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला. इसकी IMDb रेटिंग 7 है. सीरीज की पूरी कहानी एक जासूस और उसके असिस्टेंट की है. आइए जानते हैं इस सीरीज के बारे में..

गजब की एक्टिंग, कहानी दिलचस्प

हम जिस सीरीज की बात कर रहे हैं, उसका नाम 'मुकेश जासूस' है. जिसमें राहुल बग्गा और परितोष त्रिपाठी की एक्टिंग देखने लायक है. राहुल ने इसमें मुकेश झा नाम के जासूस का किरदार निभाया है, जो वकालत करता है, लेकिन पढ़ाई पूरी नहीं कर पाता है. जिसकी वजह से परिवार और और सोसाइटी में उसका खूब मजाक उड़ाया जाता है.

लाश दफनाने से कहानी की शुरुआत

इस सीरीज की कहानी की शुरुआत एक लाश को दफनाने से होती है. 5 साल में वकालत पूरी न कर पाने वाले मुकेश इसकी गुत्थी सुलझाने में जुट जाते हैं. वह बेहद डरपोक जासूस हैं, पुलिस से भी उन्हें काफी डर लगता है और गुंडों का नाम सुनते ही हालत खराब हो जाती है लेकिन मुकेश के मन में कुछ करने का जज्बा है, जिससे वह जासूसी के पेशे में आ जाता है. 

परितोष त्रिपाठी करते हैं मदद

मुकेश जासूस की फैमिली में वाइफ और मां हैं. उसकी पत्नी का उसी के सामने अफेयर चलता रहता है लेकिन मुकेश कुछ कर नहीं पाता है. जासूसी में उसे सबसे ज्यादा मदद परितोष त्रिपाठी का मिलता है. मुकेश मां और बीबी से कुछ भी नहीं बताता और बाहर डर-डरकर गुत्थी सुलझाने का काम करता है. उसे कई चुनौतियां भी मिलती हैं, जिसे देखने काफी दिलचस्प है.

'मुकेश जासूस' कहां देख सकते हैं

सीरीज 'मुकेश जासूस' के कुल 20 एपिसोड हैं लेकिन हर एपिसोड सिर्फ 10 मिनट का ही है. आप आराम से इस सीरीज का लुत्फ उठा सकते हैं. इस सीरीज में मिस्ट्री तो है कि कॉमेडी का तड़का भी है, जो आपको हंसने पर मजबूर कर देगा. इस वेब सीरीज को आप डिज्नी प्लस हॉट स्टार पर मुफ्त में देख सकते हैं. इसके लिए सब्क्रिप्शन की जरूरत भी नहीं पड़ेगी.

The Great Indian Kapil Show: महंगी दुकान, पुराने पकवान

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com