जी5 ने साइकोलॉजिकल थ्रिलर सीरीज 'मिथ्या' का ट्रेलर रिलीज कर दिया है. यह वेब सीरीज 18 फरवरी को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर प्रीमियर के लिए तैयार है. हुमा कुरैशी और अवंतिका दसानी अभिनीत इस सीरीज को छह भाग में ZEE5 पर दिखाया जाएगा. इस शो को रोहन सिप्पी ने डायरेक्ट और रोज ऑडियो विज़ुअल प्रोडक्शन के सहयोग से अप्लॉज एंटरटेनमेंट ने प्रोड्यूस किया है. भाग्यश्री की बेटी अवंतिका दसानी इस सीरीज से अपना डेब्यू कर रही हैं. उनके साथ इस शो में परमब्रत चटर्जी, रजीत कपूर और समीर सोनी भी अहम भूमिका में नजर आएंगे.
'मिथ्या' में हुमा कुरैशी जूही की भूमिका निभाएंगी, जो हिंदी साहित्य की प्रोफेसर हैं और अवंतिका दसानी उनकी छात्रा रिया राजगुरु के रूप में दिखाई देंगी. अकादमिक धोखे के रूप में जो चिंगारी निकलती है, वह जल्द ही दोनों के बीच परस्पर विरोधी संबंधों में बदल जाती है, जो घटनाओं के विनाशकारी क्रम की ओर ले जाती है. जैसे ही जूही और रिया एक मनोवैज्ञानिक लड़ाई में शामिल होती हैं, दोनों ही पीछे हटने के लिए तैयार नहीं होती हैं, जहां से मिथ्या एक डार्क टर्न लेती है.
हुमा कुरैशी सीरीज को लेकर कहती हैं, 'इस तरह की शैली का हिस्सा बनना और पहली बार हिंदी प्रोफेसर की भूमिका निभाना बहुत ही रोमांचकारी रहा. रोहन सिप्पी, गोल्डी बहल और सभी कलाकारों के साथ काम का अनुभव बहुत ही शानदार रहा और उम्मीद करती हूं कि मिथ्या आपको वैसे ही जोड़े रखेगी जैसे मैं जुड़ी थी.'
अवंतिका दसानी कहती हैं, 'मुझे बेहद खुशी है कि हमारी सीरीज का एक छोटा सा हिस्सा दर्शकों के लिए आज रिलीज किया गया ताकि वे इसके बारे में थोड़ा जान सकें. इस सीरीज में काम करते हुए मुझे बहुत कुछ सीखने को मिला है. मिथ्या मेरा पहला प्रोजेक्ट है जो किसी सपने से कम नहीं.' 'मिथ्या' 18 फरवरी को जी5 पर स्ट्रीम की जाएगी.
आमिर खान और किरण राव डबिंग स्टूडियो में हुए स्पॉट, गले लगकर कहा अलविदा
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं